चिपको आंदोलन के नेता सुन्दरलाल बहुगुणा का निधन, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

चिपको आंदोलन के नेता सुन्दरलाल बहुगुणा का निधन, प्रधानमंत्री ने जताया शोक

नईदिल्ली। चिपको आंदोलन के नेता, पर्यावरणविद, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पद्मभूषण सुंदरलाल बहुगुणा (93 )का शुक्रवार दोपहर निधन हो गया। उन्होंने यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में आखिरी सांस ली। कोरोना संक्रमित बहुगुणा को 8 मई को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। यह जानकारी एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने दी।

उन्होंने बताया कि उन्हें आईसीयू में लाइफ सपोर्ट में रखा गया था। उनके रक्त में ऑक्सीजन की परिपूर्णता का स्तर बीती शाम से गिरने लगा था। चिकित्सक उनकी लगातार निगरानी कर रहे थे। शुक्रवार दोपहर करीब 12:00 बजे सुंदरलाल बहुगुणा ने अंतिम सांस ली। उनके बेटे राजीव नयन बहुगुणा एम्स में मौजूद है। पर्यावरणविद बहुगुणा का अंतिम संस्कार ऋषिकेश गंगा तट पर आज राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। एम्स निदेशक प्रोफेसर रविकांत ने उनके निधन को उत्तराखंड ही नहीं बल्कि पूरे देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया है। उन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री ने दी श्रद्धांजलि -

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुंदरलाल बहुगुणा के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए राष्ट्र के लिए बड़ी क्षति करार दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, "सुंदरलाल बहुगुणा का निधन हमारे देश के लिए एक बड़ी क्षति है। उन्होंने प्रकृति के साथ सद्भाव में रहने के हमारे सदियों पुराने लोकाचार को प्रकट किया। उनकी सादगी और करुणा की भावना को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। मेरी संवेदना उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। ओम शांति।"

Tags

Next Story