Home > देश > देश-विदेश से 1 करोड़ बच्चों ने प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड के जरिए भेजे संदेश

देश-विदेश से 1 करोड़ बच्चों ने प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड के जरिए भेजे संदेश

देश-विदेश से 1 करोड़ बच्चों ने प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड के जरिए भेजे संदेश
X

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर देश और विदेश के बच्चों द्वारा भेजे गये संदेशों को अविस्मरणीय बताते हुये कहा कि एक करोड़ से अधिक बच्चों ने अपने मन की बात को पोस्टकार्ड के जरिए लिखकर भेजा है।

प्रधानमंत्री ने आज (रविवार) अपने 'मन की बात' कार्यक्रम में बताया कि भारत की आजादी के अमृत महोत्सव का उत्साह केवल हमारे देश में ही नहीं है, बल्कि मुझे भारत के मित्र देश क्रोएशिया से भी 75 पोस्टकार्ड मिले हैं।उन्होंने कहा कि ये सभी पोस्टकार्ड हमारे देश के भविष्य के साथ-साथ नई पीढ़ी के व्यापक व्यापक दृष्टिकोण की एक झलक देते हैं।

इस क्रम में उन्होंने कुछेक पोस्टकार्ड को पढ़कर सुनाया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें गोवा से लॉरेंसियो परेरा का पोस्टकार्ड भी मिला है। वे 12वीं कक्षा की छात्रा है। उनके पत्र का विषय अनसंग-हीरोज ऑफ फ्रीडम है।

Updated : 2 Feb 2022 10:47 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top