Home > देश > छपरा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन लखनऊ के रास्ते शुरू, यात्रियों को मिलेगी राहत

छपरा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन लखनऊ के रास्ते शुरू, यात्रियों को मिलेगी राहत

छपरा-दिल्ली स्पेशल ट्रेन लखनऊ के रास्ते शुरू, यात्रियों को मिलेगी राहत
X

लखनऊ। रेलवे प्रशासन ने 05315 छपरा-दिल्ली पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ के रास्ते मंगलवार दोपहर 12:22 बजे से शुरू कर दिया है। ट्रेन का संचालन सुबह 11:25 बजे से होना था, लेकिन ट्रेन 57 मिनट की देरी से रवाना हुई है। इस ट्रेन के चलने से दीपावली और छठ पर्व पर यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी।

रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 05315 छपरा-दिल्ली साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर मंगलवार सुबह 11:25 बजे के बजाय 57 मिनट की देरी से दोपहर 12:22 बजे शुरू कर दिया गया है। ट्रेन आज रात्रि में 22:30 बजे लखनऊ पहुंच कर 22:40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11:20 बजे दिल्ली जंक्शन पर पहुंचेगी। इस ट्रेन का संचालन दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए 30 नवम्बर तक छपरा जंक्शन से प्रत्येक मंगलवार को पूर्वाह्न 11:25 बजे किया जाएगा।

इसी तरह से वापसी में 05316 दिल्ली-छपरा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन 27 अक्टूबर से 01 दिसम्बर तक दिल्ली जंक्शन से प्रत्येक बुधवार को दोपहर 02 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 01:20 बजे छपरा जंक्शन पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ दिल्ली, शाहदरा, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, मुरादाबाद,चंदौसी, शाहजहांपुर, हरदोई, लखनऊ जंक्शन, फैजाबाद, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, केराकत, डोभी, औड़िहार, गाजीपुर सिटी, युसुफपुर और बलिया आदि स्टेशनों पर किया जाएगा। ट्रेन के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के हैं। यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है।

Updated : 26 Oct 2021 1:48 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top