Home > देश > केंद्र ने राज्यों को भेजे 3.4 करोड़ मास्क, 1.28 करोड़ पीपीई किट्स, वेंटिलेटर

केंद्र ने राज्यों को भेजे 3.4 करोड़ मास्क, 1.28 करोड़ पीपीई किट्स, वेंटिलेटर

केंद्र ने राज्यों को भेजे 3.4 करोड़ मास्क, 1.28 करोड़ पीपीई किट्स, वेंटिलेटर
X

नई दिल्ली। केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक कोरोना से निपटने के लिए जरूरी मेडिकल इक्विपमेंट राज्यों को नि:शुल्क मुहैया कराई हैं। इनमें पीपीई किट, मास्क और हाईड्रोक्सीक्लोरोक्विन की दवा शामिल हैं। मंत्रालय के मुताबिक 11 मार्च से लेकर अबतक राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को 1.28 करोड़ पीपीई किट्स, 3.4 करोड़ मास्क, और 10.83 करोड़ हाईड्रोक्सीक्लोरोक्विन की गोलियां भेजी गई हैं। इसके साथ स्वदेश में बने 22,533 वेंटिलेटर भी राज्यों को दिए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यह सारे मेडिकल इक्विपमेंट को तैयार करने में कपड़ा मंत्रालय, डीआरडीओ, डिपार्टमेंट ऑफ प्रोमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (डीपीआईआईटी), औषध विभाग के साथ अन्य घरेलू ईकाइयों के साथ मिलकर काम करने से सफलता मिल है।

Updated : 13 Aug 2020 6:48 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top