Home > देश > कर्नाटक चुनाव परिणाम के अगले दिन केंद्र ने DGP को CBI डायरेक्टर बनाया, कांग्रेस नेता ने कहा था - नालायक

कर्नाटक चुनाव परिणाम के अगले दिन केंद्र ने DGP को CBI डायरेक्टर बनाया, कांग्रेस नेता ने कहा था - नालायक

कर्नाटक चुनाव परिणाम के अगले दिन केंद्र ने DGP को CBI डायरेक्टर बनाया, कांग्रेस नेता ने कहा था - नालायक
X

नईदिल्ली/वेबडेस्क। कर्नाटक चुनाव परिणाम आने के दूसरे दिन ही केंद्र सरकार ने पुलिस महानिदेशक प्रवीण सूद को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का अगला निदेशक नियुक्त कर दिया। सूद का कार्यकाल दो वर्ष का होगा। वे आगामी 25 मई को कार्यकाल पूरा करने वाले सुबोध जायसवाल का स्थान लेंगे।


सीबीआई के नए निदेशक के चयन के लिए शनिवार को उच्चाधिकार प्राप्त समिति की बैठक हुई थी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ और लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी शामिल हुए। बैठक में तीन नामों का चयन किया गया और नए केंद्रीय सतर्कता आयुक्त व सदस्य लोकपाल के नामों पर भी चर्चा हुई। केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति मामलों की समिति ने प्रवीण सूद के नाम को मंजूरी प्रदान की। केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के एक आदेश में इसकी जानकारी दी गई है।

डीके शिवकुमार ने नालायक बताया -

बता दें की चुनाव से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने प्रवीण सूद कोनालायक कहा था। शिवकुमार ने कहा था कि हमारे DGP इस पद के लायक नहीं हैं। वह तीन साल से डीजीपी हैं, लेकिन भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम करते हैं। उनके खिलाफ एफआइआर होनी चाहिए।


Updated : 14 May 2023 1:20 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top