UTS एप से अब आप 20 किमी दूरी से बुक कर सकेंगे जनरल टिकट, जानिए क्या है प्रक्रिया

नईदिल्ली। रेल मंत्रालय ने लोकल में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए 'यूटीएस ऑन मोबाइल' ऐप के माध्यम से अनारक्षित टिकटों की बुकिंग के लिए दूरी प्रतिबंधों में ढील देने का निर्णय किया है। गैर-उपनगरीय टिकटों के लिए दूरी की सीमा पांच किलोमीटर से बढ़ाकर 20 किलोमीटर कर दी गई है। वहीं उपनगरीय टिकटों के लिए दूरी की सीमा को दो किलोमीटर से बढ़ाकर पांच किलोमीटर कर दिया गया है।
रेल मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि मंत्रालय ने गैर-उपनगरीय वर्गों के लिए 'यूटीएस ऑन मोबाइल' ऐप पर 20 किमी तक की दूरी से अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा का विस्तार करने का निर्णय लिया है। इस बीच, उपनगरीय इलाकों में दूरी को बढ़ाकर 5 किमी कर दिया गया है। इससे पहले, अनारक्षित टिकट बुकिंग प्रणाली यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप पर यात्रियों को गैर-उपनगरीय खंडों में 5 किमी तक टिकट बुक करने की अनुमति देता था। वहीं उपनगरीय खंड के लिए, यूटीएस ऑन मोबाइल के माध्यम से टिकट बुक करने के लिए दूरी प्रतिबंध 2 किमी था।
क्या है UTS -
यूटीएस टिकट बुकिंग एप रेलवे ने जनरल में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए तैयार किया। उन्हें स्टेशन पर जाकर लंबी लाइन में लगने की जरुरत नहीं है। वे घर बैठे ही अपने मोबाइल से जनरल टिकट बुक कर सकते है। इस ऐप के माध्यम से आप किसी भी प्रकार के जगह का टिकट बहुत ही आसानी से बुक कर सकते हैं।
ऐसे करें बुकिंग -
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर से UTS App Download करें।
- इस एप में आपको अपने मोबाइल नंबर से लॉगिन करना होगा।
- एप में लॉगिन करने के ले आपको अपना मोबाइल नंबर और अपना नाम दर्ज करना होगा।
- इसके बाद एक पासवर्ड तैयार कर लें, जिसे भविष्य के लिए याद रखें।
- अब DOB डालने के बाद रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल पर एक OTP आएगी, इसे दर्ज करें।
- इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर ऐप में Log In होना होगा।
- अब आपको Unreserved यानी चालू टिकट बुक करने के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इस कैटेगरी में आपको दो Option देखने को मिलते हैं – पहला Book & Travel (Paperless) और दूसरा Book & Print (Paper)
- Book & Travel (Paperless) ऑप्शन में आपको टिकट को प्रिंट करने की जरूरत नहीं पड़ती
- वहीँ Book & Print (Paper) ऑप्शन में आपको अपने टिकट का Print Out आपको अपने साथ रखना होगा।
- इसके बाद आपको अपनी यात्रा कहा से कहाँ तक करनी है दर्ज करनी होगी।
- इसके बाद आप अपनी जानकारी और साथ में जाने वाले यात्रियों की जानकारी दर्ज कर सकते है।
- इसके बाद आपको जिस ट्रेन एक्सप्रेस या पैसेंजर जिससे जाना है, उसका चयन करें।
- इसके बाद ऑनलाइन भुगतान करें। पेमेंट का भुगतान करते ही आपका टिकट बुक हो जाएगा।
