Home > देश > भाजपा ने राज्यसभा सांसदों को जारी किया व्हिप, 29 नवंबर से शुरू होगा सत्र

भाजपा ने राज्यसभा सांसदों को जारी किया व्हिप, 29 नवंबर से शुरू होगा सत्र

भाजपा ने राज्यसभा सांसदों को जारी किया व्हिप,  29 नवंबर से शुरू होगा सत्र
X

नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में अपने सभी राज्यसभा सांसदों को 29 नवम्बर को सदन की कार्यवाही में उपस्थित होने के लिए गुरुवार को व्हिप जारी किया है। सत्तारुढ़ दल द्वारा अपने सांसदों को व्हिप जारी करने के बाद समझा जा रहा कि सत्र के पहले ही दिन तीनों कृषि कानूनों को वापस लिये जाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

राज्यसभा में भाजपा के चीफ व्हिप (प्रमुख सचेतक) शिव प्रताप शुक्ल ने व्हिप जारी करते हुए कहा, "भारतीय जनता पार्टी के सभी राज्य सभा सांसदों को सूचना दी जाती है कि राज्य सभा में कुछ अति महत्वपूर्ण कार्य चर्चा एवं पारित करने के लिए सोमवार दिनांक 29 नवम्बर 2021 को लाये जायेंगे। भारतीय जनता पार्टी के सभी राज्य सभा सदस्यों से निवेदन है कि वे सोमवार दिनांक 29 नवम्बर 2021 को सारे दिन पूरे समय सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर सरकार के पक्ष का समर्थन करें।" संसद का शीकालीन सत्र 29 नवम्बर से शुरु होकर 23 दिसम्बर तक चलेगा।

Updated : 29 Nov 2021 8:13 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top