बंगाल में पटरी से उतरी बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस, कई मौत की संभावना

बंगाल में पटरी से उतरी बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस,  कई मौत की संभावना

कोलकाता। पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के अलीपुर डिवीजन अतंर्गत पश्चिम बंगाल के न्यू दमोहनी और न्यू मयनागुड़ी रेलवे स्टेशन के बीच बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ( ट्रेन नम्बर 15633) गुरुवार शाम करीब पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रारम्भिक सूचना के मुताबिक ट्रेन के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इनमें से चार डिब्बे पलट गए। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में यात्री घायल हुए हैं। फिलहाल 40 लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई है। घायलों की संख्या बढ़ने की आशंका है।घायलों को ट्रेन के डिब्बों से निकाल कर निकटवर्ती अस्पतालों के लिए भेजा जा रहा है। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घायलों को जलपाईगुड़ी जिला अस्पताल और न्यू मयनागुड़ी जिला अस्पताल ले जाया गया।

रेलवे ने हेल्पलाइन नम्बर (सामान्य) 0362731622-23, पूर्व रेलवे 8134054999, पटना रेलवे स्टेशन 9341506016, बीकानेर 051-2208222, जयपुर- 0141-2725942, 0141-2201567, 9001199959. न्यू जलपाईगुड़ी-9002041951, 9002041955, कटिहार जंक्शन-9002041952,06452-230692 जारी किए हैं।ट्रेन नम्बर 15633 बीकानेर से गुवाहाटी जा रही थी। ट्रेन में अधिकतर यात्री राजस्थान से सवार हुए थे। शाम का वक्त होने की वजह से दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्यों में बाधा आ रही है। हालांकि रात में भी जेनरेटर की हेलोजन लाइट की रोशनी में राहत एवं बचाव कार्य जारी रखा गया । हादसे की वजह से इस रूट की कई ट्रेनों के मार्ग में भी बदलाव किया गया है।

एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने बताया कि एनडीआरएफ की दो टीमों को तैनात किया गया है।एनडीआरएफ भी लोगों को बचाने के लिए जल्द पहुंच जायेगी।पूर्वोत्तर सीमा रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पूर्वोत्तर सीमा रेलवे मुख्यालय मालीगांव से जीएम और अलीपुर डिवीजन के डीआरएम दुर्घटना स्थल पर पहुंच गए हैं। अलीपुरद्वार डिवीजन से घटनास्थल लगभग 70 किमी दूर बताया गया है।हालांकि रिमोट इलाका होने के कारण यहां मोबाइल फोन पर भी कनेक्टिविटी में परेशानी आ रही है।रेलवे ने ट्रेन हादसे की जांच के आदेश दिए हैं। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन दुर्घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पं. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से फोन पर बातचीत कर हादसे की जानकारी ली। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ''रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव से बातचीत कर पश्चिम बंगाल में ट्रेन दुर्घटना के बारे में जानकारी ली। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।''

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हादसे और बचाव कार्यों की जानकारी दी है।रेलमंत्री ने हादसे में प्रभावित लोगों तथा उनके परिवारों को आर्थिक मदद मुहैया कराने का ऐलान किया है। प्रत्येक मृतक के परिवार को पांच लाख, गंभीर घायलों को एक-एक लाख और सामान्य घायलों को 25-25 हजार रुपये की आर्थिक मदद मुहैया कराई जाएगी।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी और मेडिकल टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंच गई है। राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं। उन्होंने बताया कि वह भी शुक्रवार सुबह दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लेंगे।

Tags

Next Story