Home > देश > एप के जरिए कर सकेंगे मतदान से जुडी गड़बड़ी की शिकायत

एप के जरिए कर सकेंगे मतदान से जुडी गड़बड़ी की शिकायत

एप के जरिए कर सकेंगे मतदान से जुडी गड़बड़ी की शिकायत
X

नई दिल्ली/स्वदेश वेब डेस्क। पांच राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में इस बार सी-विजिल ऐप खास होगा। सी-विजिल ऐप के जरिये जनता मतदान प्रक्रिया में होने वाली किसी भी तरह की गड़बड़ी से चुनाव आयोग को अवगत करा सकेगी। आचार संहिता के उल्लंघन से लेकर बूथों पर होने वाली गड़बड़ियों को मतदाता चुनाव आयोग के समक्ष उजागर कर सकेंगे। इस ऐप का इस्तेमाल कर लोग चुनाव प्रक्रिया में होने वाली गड़बडिय़ों का फोटो या वीडियो आयोग तक भेज सकेंगे।

चुनाव आयोग के अनुसार इस ऐप से फोटो या वीडियो भेजने के बाद शिकायकर्ता को उसकी शिकायत पर 100 मिनट के भीतर जानकारी भी दी जाएगी। शिकायतकर्ता की शिकायत संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के मेल पर आएगी, उप निर्वाचन अधिकारी उसे वैरिफाई करके कुछ ही मिनटों में एफआईआर दर्ज करवा देगा। इस ऐप का इस्तेमाल सिर्फ चुनाव की घोषणा वाले स्थानों पर ही हो सकेगा। ऐप का बीटा वर्जन लोगों और चुनाव कर्मियों के लिए उपलब्ध होगा। बताते चलें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान इस ऐप का प्रयोग सफल रहा था। इस बार इसके व्यापक इस्तेमाल की तैयारी है। मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने बताया कि चुनाव के दौरान निर्वाचन नियमों के उल्लंघन की शिकायत मोबाइल ऐप 'सी विजिल' के जरिये मतदाता कर सकेंगे। इससे पहले इस ऐप को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान सिर्फ बेंगलुरु विधानसभा सीट पर सफलता पूर्वक प्रयोग किया गया था। अब पहली बार इसका व्यापक पैमाने पर इस्तेमाल किया जायेगा।

Updated : 7 Oct 2018 9:51 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top