AIMAConvention : न्यू इंडिया की कल्पना में ही महान भारत की कल्पना समाहित - अमित शाह

X
By - Swadesh Digital |17 Sept 2019 11:51 AM IST
Reading Time: नई दिल्ली। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि आज इत्तेफाक है कि जिस दिन मैं अखिल भारतीय प्रबंधन संघ के 46वें सम्मेलन कार्यक्रम में आया हूं उसी दिन पीएम नरेन्द्र मोदी जी का जन्मदिन है। सभी देशवासियों के लिए मोदी जी का जन्मदिन खास और शुभ इसलिए है कि उन्होंने जनता के मन में विश्वास जगाया है कि 21वीं सदी भारत की हो सकती है। गृह मंत्री शाह ने कहा कि न्यू इंडिया की कल्पना में ही महान भारत की कल्पना समाहित है।
ये कल्पना मोदी जी ने 130 करोड़ भारतीयों के सामने रखी। एक व्यक्ति शायद कुछ न कर सके लेकिन 130 करोड़ लोग एक-एक कदम आगे बढ़ा ले तो देश 130 करोड़ कदम आगे बढ़ जाता है।
Next Story
