AIIMS मंगलागिरी के ओपीडी मरीजों की संख्या 10 लाख के पार, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई

AIIMS मंगलागिरी के ओपीडी मरीजों की संख्या 10 लाख के पार, प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई
X

अमरावती। आंध्र प्रदेश मंगलागिरी एम्स के नाम बीते सोमवार को एक नया कीर्तिमान दर्ज हो गया है । अस्पताल ने शुरू होने से लेकर अब तक चार शामे 10 लाख मरीजों को ओपीडी में परामर्श देने का आंकड़ा पार कर लिया है। जिसकी जानकारी अस्पताल प्रबधन ने ट्वीट कर दी।जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल प्रबंधन को बधाई दी है।

अस्पतालप्रबंधन ने सोमवार को ट्वीट कर लिखा था - " एक और #मील का पत्थर! हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे संस्थान ने आज #10 लाख (1000000) आउट पेशेंट परामर्श को पार कर लिया है !! एम्स मंगलगिरी ने 3 अप्रैल, 2023 को एक ट्वीट में लिखा, हम पर भरोसा करने के लिए मरीजों का धन्यवाद "

इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने एम्स मंगलागिरी द्वारा 10 लाख ओपीडी मरीजों को परामर्श के आंकड़े को पार करने की उपलब्धि की सराहना की है। मोदी ने यह भी बताया कि उन्होंने हाल ही में ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इस मुद्दे पर चर्चा की थी। प्रधानमंत्री मोदी ने एम्स के 10 लाख बाह्य रोगी परामर्श की उपलब्धि वाले ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा - “इस संस्थान द्वारा एक बड़ी उपलब्धि हासिल की गई है। हाल ही में मैंने अपने मन की बात कार्यक्रम में भी तेली परमर्श के मुद्दे पर चर्चा की थी। इस दौरन टेली परामर्श पाने वाले मरीज के अनुभव का जिक्र किया था।"


इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी ट्वीट के जरिए एम्स मंगलागिरी के काम की सराहना की। मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर लिखा - 'शाबाश! मंगलएम्सएपी के डॉक्टरों और कर्मचारियों को 10 लाख आउट पेशेंट परामर्श के मील के पत्थर को पार करने के लिए बधाई! बड़े उत्साह और भक्ति के साथ समाज, मानवता और राष्ट्र की सेवा करते रहें!''

Tags

Next Story