Home > देश > भारत में कोरोना के आए 8171 नए मरीज, मरने वालों की संख्या हुई 5598

भारत में कोरोना के आए 8171 नए मरीज, मरने वालों की संख्या हुई 5598

-95,527 मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ

भारत में कोरोना के आए 8171 नए मरीज, मरने वालों की संख्या हुई 5598
X

नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब एक लाख 98 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,171 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,98,706 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 204 मौतें दर्ज हुई हैं। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5598 तक पहुंच गई है। मंगलवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 97,581 एक्टिव मरीज हैं। वहीं राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3708 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 95,527 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मरीजों की संख्या और बढ़ोतरी क्रम-

अंडमान और निकोबार- 33, आंध्रप्रदेश में 3783 (+104), अरुणाचल प्रदेश-22(+18), असम- 1390(+118), बिहार- 3926(+111), चंडीगढ़-294(+1), छत्तीसगढ़- 547 (+49), दिल्ली- 20,834 (+990), दादरा नगर हवेली -3(+1), गोवा -71(+1), गुजरात- 17,200 (+421), हरियाणा-2356 (+265), हिमाचल प्रदेश- 340 (+9), झारखंड- 659(+49), कर्नाटक- 3408 (+187), केरल -1326(+57), मध्यप्रदेश- 8283(+194), महाराष्ट्र- 70,013 (+2358), मणिपुर-83(+12), मिजोरम-1, मेघालय-27, नगालैंड-43(+16), ओडिशा- 2104 (+156), पुडुचेरी- 74(+4), पंजाब- 2301 (+38), राजस्थान- 8980(+ 149), सिक्किम -1, तमिलनाडु- 23,495(+1162), तेलंगाना- 2,792(+94), त्रिपुरा-420(+107), जम्मू-कश्मीर-2601(+155), लद्दाख-77(+3), उत्तरप्रदेश में 8075(+252), उत्तराखंड -958(+51) और पश्चिम बंगाल- 5,772 (+642) मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

Updated : 2 Jun 2020 5:00 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top