Home > देश > पिछले 24 घंटे में 77 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 1152 हुई

पिछले 24 घंटे में 77 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 1152 हुई

पिछले 24 घंटे में 77 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 1152 हुई
X

नई दिल्ली। भारत में विदेशी नागरिकों सहित कोरोना वायरस महामारी से संक्रमित होने वालों की संख्या शुक्रवार (1 मई) को बढ़कर 35,365 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी आंकड़ों में कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के चलते 1152 मौतें हुई हैं और वर्तमान में कुल 25,148 व्यक्ति महामारी से संक्रमित हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1755 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 77 लोगों को इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से संक्रमित 692 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 9065 (1 माइग्रेटेड) पर पहुंच गई है।

उत्तरप्रदेश में शुक्रवार तक कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों की संख्या 2281 हो गई। प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''अभी तक प्रदेश में संक्रमण के 2281 प्रकरण 63 जिलों से आये हैं । संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 1685 है ।' प्रसाद ने कहा, ''कुल 555 लोग संक्रमण से उबरकर अपने घरों को लौट गये हैं जबकि 41 लोगों की मौत हुई है ।' उन्होंने बताया कि कल प्रयोगशालाओं में 4177 नमूने की जांच की गयी जबकि 3740 नये सैम्पल भेजे गये । प्रदेश में पूल टेस्टिंग लगातार हो रही है । पूल टेस्टिंग शुरू करने वाला उत्तर प्रदेश देश का पहला राज्य है। प्रसाद ने बताया कि कल 349 पूल की टेस्टिंग की गयी है और पूल में 1649 सैम्पल लगाये गये । इनमें से आठ पूल पाजिटिव पाये गये ।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार (1 मई) जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस का प्रकोप देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैल चुका है। कोविड-19 से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में अब तक 459 मौतें हुई हैं, जबकि मध्यप्रदेश में 137 लोगों को इस वायरस ने लील लिया है। वहीं, गुजरात में संक्रमण के चलते 214 और उत्तर प्रदेश व दिल्ली में क्रमशः 41 और 59 लोगों की जान गई है।" कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले 10498 महाराष्ट्र से ही आए हैं। इसके बाद 4395 मामलों के साथ गुजरात दूसरे, जबकि 3515 मामलों के साथ दिल्ली तीसरे स्थान पर है।

Updated : 1 May 2020 2:11 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top