Home > देश > देश में कोरोना के 591 नए मामले, 20 लोगों की मौत

देश में कोरोना के 591 नए मामले, 20 लोगों की मौत

-मरीजों की कुल संख्या 6000 के करीब

देश में कोरोना के 591 नए मामले, 20 लोगों की मौत
X

नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमितों के 591 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 5865 हो गई है तथा इसके कारण 20 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 169 पहुंच गया है। कोरोना से अबतक 478 लोगों को निजात दिलाई जा चुकी है, जबकि 5218 लोगों का इलाज किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार (9 अप्रैल) शाम को यह जानकारी दी।

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "PPE, मास्क और वेंटिलेटर की सप्लाई अब शुरू हो गई है। भारत में 20 घरेलू निर्माताओं को PPE के लिए विकसित किया गया है, 1.7 करोड़ PPE के लिए ऑर्डर दिए गए हैं और सप्लाई भी आना शुरू हो गया है। 49,000 वेंटिलेटर का ऑर्डर भी दिया जा चुका है।"

सर्वाधिक संक्रमण वाले तीन राज्य - महाराष्ट्र : 1135, तमिलनाडु : 738, दिल्ली : 669

प्रमुख राज्यों की स्थिति - उत्तर प्रदेश - 410, उत्तराखंड : 35, हरियाणा : 169, बिहार : 39, झारखंड : 13

इसके साथ ही आईसीएमआर ने बताया, "अब तक 1,30,000 नमूनों का टेस्ट किया जा चुका है। इनमें से 5,734 नमूनों का टेस्ट पॉजिटिव पाया गया। पिछले 1-1.5 महीनों में पॉजिटिव रेट दर 3-5% के बीच है। इसमें पर्याप्त बढ़ोतरी नहीं हुई है। 8 अप्रैल को हमने 13,143 नमूनों का टेस्ट किया था।"

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 67 नए मामले मिलने के बाद राज्य में कोविड-19 से पीड़ित मरीजों की तादाद बढ़ कर 410 हो गई है। प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार (9 अप्रैल) को लखनऊ में पत्रकारों को बताया कि राज्य में अब तक मिले कोरोना संक्रमित कुल मामलों में तबलीगी जमात से जुड़े मामलों की तादाद 221 हो गई है। इनमे से बस्ती, मेरठ, वाराणसी और आगरा में एक एक मरीज की मृत्यु हो चुकी है, हालांकि अब तक मिले मरीजों में 31 पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

Updated : 9 April 2020 2:56 PM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top