Home > देश > भारत में कोरोना के 22,252 नए पॉजिटिव केस मिले, आंकड़ा पहुंचा सात लाख के पार

भारत में कोरोना के 22,252 नए पॉजिटिव केस मिले, आंकड़ा पहुंचा सात लाख के पार

भारत में कोरोना के 22,252 नए पॉजिटिव केस मिले, आंकड़ा पहुंचा सात लाख के पार
X

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 22,252 नए मामले सामने आए हैं। साथ ही इस महामारी सी 467 लोगों की जान गई है। कुल मामलों की बात करें तो भारत में अभी तक 7,19,665 मामले सामने आ चुके हैं।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुतबाकि भारत में अभी 2,59,557 एक्टिव केस हैं। साथ ही अभी तक 4,39,948 कोरोना मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। अगर इस वैश्विक महामारी से मौत की बात करें तो अभी तक 20,160 लोगों की जान जा चुकी है।

पुलिस के स्पेशल ब्रांच के सात अधिकारी समेत पटना में सोमवार को कुल 50 कोरोना संक्रमित मिले। पीएमसीएच के ईएनटी विभाग के एक वरीय चिकित्सक, अधीक्षक कार्यालय के दो सहायक, एक चपरासी समेत 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार संक्रमितों में 9 एम्स में भर्ती हैं। एम्स में भर्ती मरीजों में से तीन एसके पुरी से मिले हैं। यहां से रविवार को भी चार संक्रमित मिले थे। एम्स में भर्ती अन्य संक्रमितों में खजांची रोड की 56 वर्षीय व रूपसपुर की 46 वर्षीय महिला, अनीसाबाद से एक, चांदपुर बेला से एक, सिपारा से एक, वार्ड नंबर 4 के कुरकुरी मोहल्ले से एक संक्रमित शामिल हैं।

Updated : 7 July 2020 5:36 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top