Home > देश > भारत में आए कोरोना के 15968 नए मामले, 465 लोगों की मौत

भारत में आए कोरोना के 15968 नए मामले, 465 लोगों की मौत

देश में 2,58,684 मरीज इलाज के बाद हुए स्वस्थ

भारत में आए कोरोना के 15968 नए मामले, 465 लोगों की मौत
X

नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब चार लाख 56 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 15,968 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 4,56,183 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 465 लोगों की मौत हो गई। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 14,476 तक पहुंच गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,83,022 एक्टिव मरीज हैं। वहीं राहत भरी खबर यह है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,494 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 2,58,684 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मरीजों की संख्या और बढ़ोतरी क्रम-

अंडमान और निकोबार- 50(+2), आंध्रप्रदेश में 10002(+630), अरुणाचल प्रदेश- 148(+9), असम- 5831(+245), बिहार- 8153(+328), चंडीगढ़-418(+7), छत्तीसगढ़- 2362(+59), दिल्ली- 66602 (+3947), दादरा नगर हवेली और दमण व दीव- 120(+29), गोवा -909(+145), गुजरात- 28371 (+546), हरियाणा- 11520 (+495), हिमाचल प्रदेश- 775 (+48), झारखंड- 2185(+48), कर्नाटक- 9721(+322), केरल -3451(+141), मध्यप्रदेश- 12261(+183), महाराष्ट्र- 1,39,010 (+3214), मणिपुर-921(+23), मिजोरम-142(+1), मेघालय-46(+2), नगालैंड-330(+50), ओडिशा- 5470(+167), पुदुचेरी- 402(+20), पंजाब- 4397(+162), राजस्थान- 15627 (+395), सिक्किम -79(+1), तमिलनाडु- 64603 (+2516), तेलंगाना- 9553 (+879), त्रिपुरा-1259(+22), जम्मू-कश्मीर-6236(+148), लद्दाख-932(+85), उत्तरप्रदेश में 18893 (+571), उत्तराखंड -2535(+133) और पश्चिम बंगाल में 14728(+370) मामले की पुष्टि हो चुकी है।

Updated : 24 Jun 2020 7:54 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top