Home > देश > 100 कांग्रेसी नेताओं ने लिखी सोनिया गांधी को चिट्ठी, नेतृत्व बदलने की मांग

100 कांग्रेसी नेताओं ने लिखी सोनिया गांधी को चिट्ठी, नेतृत्व बदलने की मांग

100 कांग्रेसी नेताओं ने लिखी सोनिया गांधी को चिट्ठी, नेतृत्व बदलने की मांग
X

नई दिल्ली। 2019 चुनाव के बाद राहुल गाँधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था उसके बाद सोनिया गांधी को अंतरिम अध्यक्ष बना दिया था। लेकिन इस बीच कुछ दिनों पहले कांग्रेस से निलंबित किए संजय झा ने ट्वीट कर एक सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने कहा कि लगभग 100 कांग्रेस नेता (सांसद सहित) पार्टी के आंतरिक मामलों से व्यथित हैं।

बता दें कि संजय झा ने अपने ट्वीट में दावा किया कि इन नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा है, जिसमें राजनीतिक नेतृत्व बदलने की मांग की गई है। साथ ही नेताओं ने कांग्रेस कार्यसमिति में पारदर्शी चुनावों की भी मांग उनके समक्ष रखी है।

कांग्रेस विरोधी पार्टी गतिविधियों के लिए पार्टी से निलंबित किए गए संजय झा ने हाल ही में कहा था कि वह पार्टी की विचारधारा के प्रति वफादार हैं, लेकिन उनकी 'वफादारी किसी व्यक्ति या परिवार के प्रति नहीं है। कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट संबंधी मामले से निपटने के तरीके को लेकर पार्टी की आलोचना करने वाले झा ने कहा था कि वह गांधीवाद-नेहरूवाद विचारधारा में यकीन रखने वाले व्यक्ति हैं और यह विचारधारा अब कांग्रेस से लुप्त हो रही है।

Updated : 17 Aug 2020 8:10 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

Swadesh Digital

स्वदेश वेब डेस्क www.swadeshnews.in


Next Story
Top