Home > देश > राहुल गांधी ने विदेशी वैक्सीन पर कसा तंज, कहा - वो लड़ेंगे लेकिन आप जीतेंगे

राहुल गांधी ने विदेशी वैक्सीन पर कसा तंज, कहा - वो लड़ेंगे लेकिन आप जीतेंगे

राहुल गांधी ने विदेशी वैक्सीन पर कसा तंज, कहा - वो लड़ेंगे लेकिन आप जीतेंगे
X

नईदिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार द्वारा विदेशी वैक्सीन को मंजूरी दिए जाने को लेकर कटाक्ष किया है। उन्होंने महात्मा गांधी के एक कथन का हवाला देते हुए कहा कि सरकार की स्थिति यह है कि पहले वो विपक्ष को गलत साबित करते हैं लेकिन आखिर में जीत आपकी ही होगी।

दरअसल, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर दूसरे देशों के टीकों को भी मंजूरी दिए जाने की मांग की थी। जिस पर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने उन पर विदेशी कंपनियों के लिए लॉबिंग करने का आरोप लगाया था। हालांकि बीते दिन सरकार ने रूसी वैक्सीन स्पुतनिक को मंजूरी दी, जिसके बाद राहुल ने तंज कसा है।

राहुल गांधी ने बुधवार को अपने ट्वीट में महात्मा गांधी के कथन का हवाला देत हुए सरकार क निशाने पर लिया। उन्होंने लिखा, 'पहले वे आपको अनदेखा करेंगे, फिर वह आप पर हंसेंगे, फिर वह आप से लड़ेंगे, फिर आप जीत जाएंगे।' इससे पहले भी राहुल ने अन्य वैक्सीन को अनुमित दिए जाने को लेकर ट्वीट कर सरकार को घेरा था। उन्होंने लिखा था कि 'एक सीधा-सा लैटर, उसमें जन की बात...विपक्ष के सुझाव अच्छे हैं!'

Updated : 12 Oct 2021 10:46 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top