- Home
- /
- देश
- /
- मध्यप्रदेश
- /
- दतिया
28 सीटों पर उप-चुनाव को देखते हुए उप्र व मप्र बॉडर पर वाहन चैकिंग तेज
By - Swadesh News |26 Oct 2020 2:54 PM GMT
दतिया/वेब डेस्क। भाण्डेर उप-चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे प्रशासन शख्त हो रहा है। मप्र एवं उप्र बॉर्डर पर वाहनों की चैकिंग सख्ती से हो रही है। चैकिंग वाहन के कागज, मोटर साईकिल पर तीन सवारी से पूंछतांछ कर ही जाने दिया जा रहा है। सोमवार को चिरूला पुलिस ने दिखाई सख्ती ।
पुलिस कप्तान गुरूकरण सिंह के निर्देशन में यूपी, एमपी बॉर्डर चिरूला थाना प्रभारी गिरीश शर्मा ने पुलिस बल के साथ एमपी यूपी बॉर्डर पर आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की और बाइको घुम रहे लोगों से पूछताछ भी की गई। चार पहिया वाहनों मैं लगी काली फिल्म और गाड़ियों में लगे हुए हुटर चेक किए। मोटर साइकलों पर तीन बैठें लोगों से पूछताछ और तलाशी ली गई। उन्होंने मोटर साइकलों समझाइश दी की बाइक पर तीन लोग बैठकर न घूमें और जब भी बहार वाइक से निकले हेलमेट पहन कर निकलें।
Next Story