Home > राज्य > मध्यप्रदेश > दतिया > तहसीलदार को लेट लतीफी पड़ी भारी, गृहमंत्री ने किया सस्पेंड

तहसीलदार को लेट लतीफी पड़ी भारी, गृहमंत्री ने किया सस्पेंड

तहसीलदार को लेट लतीफी पड़ी भारी, गृहमंत्री ने किया सस्पेंड
X

दतिया। प्रशासनिक अमले में रविवार को उस समय खलबली मच गई जब बड़ौनी प्रवास पर पहुंचे गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मंच से ही तहसीलदार सुनील वर्मा के निलंबन की घोषणा कर डाली। इस घोषणा के बाद जहां ग्रामीण ताली बजा रहे थे, वहीं प्रशासनिक अमले में हड़कंप की स्थिति बनी हुई थी।

जानकारी के अनुसार गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम में शामिल होने रविवार दोपहर में बड़ौनी पहुंचे थे। इसी दौरान वहां तहसील संबंधी समस्याओं सहित अन्य मामलों को लेकर करीब आधा सैकड़ा से ज्यादा ग्रामीणों ने उन्हें आवेदन सौंपकर अवगत कराया। इन समस्याओं के मौके पर निराकरण करने के लिए उन्होंने माइक संभाला और तहसील के संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों को बुलाया। इसके बावजूद तहसीलदार सुनील वर्मा काफी देर तक मंच के पास नहीं पहुंचे। इस पर गृह मंत्री ने इस रवैए पर नाराजगी जताते हुए मंच से ही तहसीलदार सुनील वर्मा के निलंबन की घोषणा कर डाली। समझा जाता है कि प्रोटोकॉल का पालन ना करने के कारण तहसीलदार पर यह गाज गिरी है। वहीं गृहमंत्री की सख्ती को देखते हुए जिले के प्रशासनिक महकमे में सुस्ती दिखाने वाले अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं।

Updated : 12 Oct 2021 10:58 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top