अल्प प्रवास पर दतिया पहुंचे गृहमंत्री शाह, माँ पीतांबरा पीठ के किए दर्शन

अल्प प्रवास पर दतिया पहुंचे गृहमंत्री शाह, माँ पीतांबरा पीठ के किए दर्शन

दतिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार शाम को अल्प प्रवास पर मध्य प्रदेश के दतिया पहुंचे। यहां उन्होंने प्रसिद्ध मां पीताम्बरा पीठ पहुंचकर दर्शन किए और मां बगलामुखी की पूजा-अर्चना कर देश के लिए सुख समृद्धि की कामना की।


केन्द्रीय गृह मंत्री मंत्री सोमवार को उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए झांसी आए थे। इसी दौरान भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा के समर्थन में झांसी में जनसभा के लौटने के बाद शाम को करीब साढ़े चार बजे वे हेलीकाप्टर से अल्प प्रवास पर दतिया पहुंचे, जहां हवाई पट्टी पर प्रदेश के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्र, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत कर अगवानी की। यहां से केन्द्रीय गृह मंत्री शाह सीधे पीताम्बरा पीठ पहुंचे। उन्होंने मां बगलामुखी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। पीतांबरा पीठ में दर्शन करने के बाद अमित शाह रवाना हो गए।

इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, प्रभारी मंत्री सुरेश राठखेड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद संध्या राय, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया, विधायक रक्षा संतराम सिरोनिया, प्रदीप अग्रवाल, आलोक डंगस आदि मौजूद रहे।

Tags

Next Story