उद्घाटन के दो दिन बाद ही दतिया एयरपोर्ट पर उड़ानें बंद: जरूरी प्रक्रियाएं अधूरी होने के कारण अस्थायी रूप से रोकी गईं सेवाएं…

जरूरी प्रक्रियाएं अधूरी होने के कारण अस्थायी रूप से रोकी गईं सेवाएं…
X

ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 30 मई को वर्चुअल रूप से उद्घाटित दतिया एयरपोर्ट से शुरू हुई हवाई सेवाएं महज दो दिन बाद ही ठप हो गईं। हवाई सेवा शुरू होने से जिले में उत्सव जैसा माहौल था, लेकिन सोमवार से सभी उड़ानें अचानक बंद हो गईं। सोमवार को भोपाल और खजुराहो की यात्रा के लिए एयरपोर्ट पहुंचे यात्रियों को निराशा हाथ लगी और उन्हें बैरंग लौटना पड़ा।

दतिया एयरपोर्ट के निदेशक साजिद खान ने बताया कि सोमवार को भोपाल से कोई विमान नहीं आया। चूंकि यह सेवा फ्लायबिग कंपनी द्वारा संचालित की जा रही है, इसलिए इसके संबंध में वही जानकारी दे सकते हैं।

फ्लायबिग कंपनी के ग्राउंड ऑपरेशन प्रमुख रतन अंभोरे ने बताया कि कुछ आवश्यक प्रक्रियाएं अभी पूरी की जानी बाकी हैं, जिसके चलते उड़ानों को अस्थायी रूप से रोका गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जैसे ही सभी प्रक्रियाएं पूर्ण होंगी, सेवाएं पुन: शुरू कर दी जाएंगी।

हालांकि, इस असुविधा से स्थानीय नागरिकों और यात्रियों में निराशा देखी जा रही है। लोगों का कहना है कि उद्घाटन से पहले यदि सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली जातीं, तो इस तरह की स्थिति से बचा जा सकता था। ट्रेवल्स एजेंसी के संचालक गिर्राज सोनी ने बताया कि फ्लाइबिग की वेबसाइट दतिया विमानतल का नाम नहीं आने से लगभग 10 से अधिक लोगों के टिकट ही बुक नहीं हो पाए।

सुपरफास्ट ट्रेनों से भी सस्ता हवाई सफर

फ्लाइबिग एयरलाइंस की फ्लाइट में शुरुआती चरण में 19 सीटें होंगी। अनुमानित किराया 1,000 रुपए तय किया गया है, जो वंदेभारत और शताब्दी से भी सस्ता है। भोपाल-दतिया का हवाई सफर करीब 1 घंटे 10 मिनट, और दतिया-खजुराहो का सफर सिर्फ 40 मिनट में पूरा होगा। फ्लाइट शुरु होने के बाद टिकट बुकिंग फ्लाइबिग की वेबसाइट या एयरपोर्ट पर टिकट काउंटर से की जा सकेगी।

फ्लाइट टाइमिंग (सोमवार से गुरुवार)

भोपाल-दतिया- दोपहर 1 बजे उड़ान, 2:10 बजे आगमन

दतिया-खजुराहो- 2:35 बजे उड़ान, 3:15 बजे पहुंचेगी

खजुराहो-दतिया- 3:40 बजे उड़ान, 4:20 बजे आगमन

दतिया-भोपाल- 4:45 बजे उड़ान, 5:55 बजे पहुंचेगी।

Next Story