दतिया में प्रॉपर्टी डीलर के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा, कार्रवाई जारी

दतिया में प्रॉपर्टी डीलर के ठिकानों पर ईडी ने छापा मारा, कार्रवाई जारी

दतिया। मध्य प्रदेश चुनावी सरगर्मी के बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने सोमवार तड़के पांच बजे दतिया शहर में एक प्रापर्टी डीलर के यहां छापा मारा है। बताया जा रहा है कि प्रापर्टी डीलर भाजपा पार्षद के चाचा हैं। फिलहाल बंद घर में ईडी की कार्रवाई जारी है।

प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रविवार सुबह पांच बजे दतिया शहर के प्रॉपर्टी डीलर रामसहाय दुबे के यहां छापा मारा। रामसहाय दुबे भाजपा पार्षद अक्कू दुबे के चाचा हैं। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई करोड़ों की हेराफेरी की वजह से की गई है। हालांकि अभी तक ईडी की तरफ से किसी तरह की जानकारी मीडिया को नहीं दी गई है।

ईडी टीम घर के अंदर मौजूद है और बंद घर में कार्रवाई चल रही है। घर के बाहर पुलिस बल के जवान तैनात हैं। किसी भी व्यक्ति को घर के अंदर न तो प्रवेश दिया जा रहा है और न ही बाहर निकलने दिया जा रहा है। अब तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। शाम तक बड़े खुलासे का अनुमान है।

Tags

Next Story