Tamil Nadu: चंद्रचूड़ेश्वर मंदिर के प्रसाद में निकला सांप, श्रद्धालुओं को लगा झटका, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

तमिलनाडू के कृष्णागिरि जिले के होसुर में स्थिक चंद्रचूड़ेश्वर मंदिर से एक चौकाने वाली घटना सामने आई है। मंदिर में दिए जाने वाले प्रसाद में सांप का बच्चा पाया गया। जिसे देखकर भक्तों के बीच हड़कंप मच गया।
इस चिंताजनक घटना के बाद प्रसाद की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर शेयर की जा रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। हालांकि इसे लेकर मंदिर प्रशासन ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है।
आपको बता दें कि होसुर का यह चंद्रचूड़ेश्वर मंदिर तकरीबन 1000 साल पुरान है, और हर रोज यहाँ सैकड़ों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचते है। ऐसे में यह लापरवाही मंदिर प्रशासन को काफी भारी पड़ सकती है।
मामले की जांच जारी
प्रसाद में सांप मिलने के बाद जब श्रद्धालुओं ने मंदिर प्रशासन से शिकायत की तो मंदिर प्रशासन नें संतोषजनक जबाव नहीं दिया। जिसके चलते श्रद्धालुओं ने हिंदू धर्मार्थ विभाग के अधिकारियों को शिकायत दर्ज कराई.
मीडिया रिपोर्टस की माने तो तमिलनाडु खाद्य सुरक्षा विभाग यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है कि सड़क और स्टॉल से लेकर मंदिरों में चढ़ाए जाने वाला प्रसाद लोगों तक स्वस्थ तरीके से पहुंचे। जिससे जनता को कोई कठनाई का सामना ना करना पड़े।
पिछले साल तिरुपति मंदिर के प्रसाद को लेकर मचा था बवाल
हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब मंदिर के प्रसाद को लेकर बवाल मचा हो। पिछले साल आंध्रप्रदेश में स्थित तिरुपति मंदिर के प्रसाद में बीफ फैट, फिश ऑयल के इस्तेमाल का खुलासा हुआ है। आपको बता दे कि तिरुमला तिरुपति देवस्थान दुनिया के सबसे प्रसिद्ध और अमीर तीर्थस्थलों में से एक है।
