अनंतनाग में CRPF जवान और पुलिस ने की घेराबंदी: व्यापक तलाशी अभियान शुरू, 100 से ज्यादा संदिग्ध हिरासत में

व्यापक तलाशी अभियान शुरू, 100 से ज्यादा संदिग्ध हिरासत में
X

CRPF Jawans and Police Massive Search Operation in Anantnag : जम्मू-कश्मीर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना और पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में आज शनिवार 26 अप्रैल को आतंकवाद तथा उसके पारिस्थितिकी तंत्र पर लगाम लगाने के लिए अनंतनाग पुलिस ने सेना, सीआरपीएफ और अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर पूरे जिले में घेराबंदी की कार्रवाई की है।

जानकारी के मुताबिक, घेराबंदी के बाद जवानों ने जिले में व्यापक तलाशी शुरू किया है। इन अभियानों के तहत पूरे जिले में कई स्थानों पर छापेमारी की गई। कड़ी सतर्कता के साथ दिन-रात तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। अनंतनाग पुलिस ने बताया कि, अब तक आतंकवादी गतिविधियों में सहायता करने वाले नेटवर्क को खत्म करने के लिए पूछताछ के लिए करीब 175 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।

आतंकवादी संगठनों से जुड़े संदिग्धों के आवास पर छापेमारी

मुख्य रूप से आतंकवादी संगठनों से जुड़े संदिग्ध व्यक्तियों के आवासों और परिसरों पर छापेमारी की जा रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस अभियान के दौरान जनता को कम से कम असुविधा हो, इस बात का ध्यान रखा जा रहा है।

वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि, छापेमारी के दौरान ही लगभग 175 संदिग्धों को पुलिस रिमांड में लिया है। सभी से पूछताछ की जाएगी। यह छापेमारी और घेराबंदी का प्रयास क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने और शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए निरंतर उपायों का हिस्सा हैं। आम जनता से सुरक्षा बलों के साथ सहयोग करने की अपील की है।

थोकरपोरा में दो आतंकी सहयोग गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, कुलगाम के थोकरपोरा में पुलिस ने दो आतंकी सहयोगियों को गिरफ्तार किया। जवनोपन का कहना है कि, ये लोग हमले में आतंकवादियों के मददगार है। पहलगाम हमले के बाद सेना और पुलिस आतंकियों की कमर तोड़ने में लगी है। कश्मीर में सक्रिय आतंकियों के घरों को ध्वस्त किया जा रहा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक कीजिये


Tags

Next Story