क्रिकेटर यश दयाल पर दोबारा रेप का आरोप: जयपुर में नाबालिग से दुष्कर्म, POCSO एक्ट के तहत FIR दर्ज

जयपुर में नाबालिग से दुष्कर्म, POCSO एक्ट के तहत FIR दर्ज
X

Jaipur cricketer yash dayal accused of rape pocso case filed: आईपीएल 2025 की चैंपियन टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ जयपुर में गंभीर आपराधिक मामला दर्ज हुआ है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि यश दयाल ने क्रिकेट में करियर दिलाने का झांसा देकर भावनात्मक दबाव बनाते हुए दो साल तक उसका यौन शोषण किया। इस मामले में जयपुर के सांगानेर सदर थाने में रेप और पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पहले भी लग चुके हैं यश पर गंभीर आरोप

इससे पहले भी यश दयाल पर रेप का आरोप लग चुका है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की एक लड़की ने यश पर शादी का झांसा देकर रेप का आरोप लगाया था। हालांकि, उस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट से यश को राहत मिल गई थी।

जयपुर की पीड़िता ने लगाए आरोप

SHO अनिल जैमन के अनुसार, जयपुर की एक लड़की क्रिकेट खेलते समय यश दयाल के संपर्क में आई थी। पीड़िता का आरोप है कि करीब दो साल पहले, जब वह नाबालिग थी, तब यश ने उसे क्रिकेट में करियर बनाने का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। उसने बताया कि यश ने सपनों का फायदा उठाकर दो साल तक लगातार उसका यौन शोषण किया।

पॉक्सो एक्ट के तहत FIR दर्ज

एसएचओ ने बताया कि आईपीएल-2025 मैच के दौरान जयपुर आए यश दयाल ने सीतापुरा स्थित एक होटल में बुलाकर पीड़िता से फिर बलात्कार किया। भावनात्मक ब्लैकमेल और लगातार शोषण से परेशान होकर पीड़िता ने 23 जुलाई को मामला दर्ज करवाया। जैमन ने कहा कि लड़की जब 17 साल की नाबालिग थी, तब पहली बार उससे रेप हुआ था। ऐसे में पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है।

Tags

Next Story