CG NEWS: आरक्षक खुद को टीआई बताकर कर रहा था अवैध वसूली, सक्ती पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

आरक्षक खुद को टीआई बताकर कर रहा था अवैध वसूली, सक्ती पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा
X

Constable Arrested for Extorting Money : सक्ती, छत्तीसगढ़। सक्ती जिले में वाहन चालकों से अवैध वसूली करने वाले आरक्षक को लेकर नया खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरक्षक रजनीश लहरें वाहन चालकों को खुद का परिचय टीआई के रूप में दे रहा था और अवैध वसूली कर रह था।

दरअसल, बिलासपुर पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक रजनीश लहरें की ड्यूटी अस्पताल में भर्ती एक बंदी की सुरक्षा में लगाई गई थी। मगर आरक्षक की लापरवाही से बंदी अस्पताल से फरार हो गया। फरार बंदी की तलाश में आरक्षक रजनीश लहरे सक्ती जिले के हसौद क्षेत्र तक पहुंचा। मगर यहां फरार बंदी की तलाश करने के बजाय रात डेढ़ बजे डभरा चंद्रपुर मार्ग में वाहनों को रुकवाना शुरू कर दिया। फिर डभरा टीआई बनकर वाहन चालकों से वसूली शुरू कर दी।

जब गश्त में निकले डभरा टीआई ने जब वाहनों की लंबी कतारें देखी तो पता करने पहुंच गए। जहां एक बोलेरो वाहन में तीन लोग बैठे हुए थे, जिसमें से आरक्षक रजनीश लहरें खुद को डभरा टीआई बताकर वाहन चालकों से गाड़ी के कागजात मांग रहा था।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके से रजनीश लहरे और उसके साथी विक्की उर्फ छोटू दास को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया। इनके कब्जे से अवैध वसूली में प्रयुक्त बोलेरो वाहन भी जब्त किया गया है।

डभरा टीआई की शिकायत पर रजनीश लहरे, विक्की उर्फ छोटू दास और एक फरार आरोपी के खिलाफ डराकर अवैध वसूली की धारा 308 (B), 3(5) दर्ज किया गया है। दो आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है, जबकि तीसरे की तलाश जारी है।

Tags

Next Story