Congress Protest: रायपुर ED ऑफिस के बाहर कांग्रेस नेताओं की नारेबाजी, नेशनल हेराल्ड केस में चार्जशीट का विरोध

रायपुर ED ऑफिस के बाहर कांग्रेस नेताओं की नारेबाजी, नेशनल हेराल्ड केस में चार्जशीट का विरोध
X

Chhattisgarh Raipur Congress ED Office Protest : रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित ED कार्यालय के बाहर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन शुरू हो गया है। कांग्रेस द्वारा नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर दाखिल ED की चार्जशीट के खिलाफ विरोध किया जा रहा है। इस दौरान प्रदर्शन में पूर्व सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव और पूर्व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा समेत कई कांग्रेसी मौजूद हैं।

जानकारी के अनुसार, जगदलपुर में कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने हटा दिया गया है। यहां सीएम साय और गृहमंत्री विजय शर्मा अफसरों की बैठक ले रहे थे। इसी दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए और ED-CBI के खिलाफ नारेबाजी की। NSUI जिला अध्यक्ष विशाल खंबारी समेत अन्य को पुलिस थाने ले गई है। इसकी जानकारी लगते ही रायपुर में प्रदर्शन को और तेज कर दिया गया है।

दरअसल, बीते दिन मंगलवार (15 अप्रैल ) को ED ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ नेशनल हेराल्ड और एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पहली चार्जशीट दाखिल की। इसमें सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सैम पित्रोदा और सुमन दुबे के नाम शामिल हैं।

इस मामले की सुनवाई 25 अप्रैल को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में होगी। कोर्ट ने ED से केस डायरी भी मांगी है। यह मामला भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी की 2012 की शिकायत से जुड़ा है।

रिपोट्स के मुताबिक, 12 अप्रैल को ED ने दिल्ली, लखनऊ और मुंबई में 661 करोड़ की संपत्तियों की जब्ती की कार्रवाई की। साथ ही रॉबर्ट वाड्रा से भी गुरुग्राम के लैंड केस को लेकर भी पूछताछ की गई।

Tags

Next Story