China Open Badminton: चाइना ओपन में उन्नति का बड़ा उलटफेर, पीवी सिंधु को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

China Open Badminton
Haryana Rohtak Badminton Player Unnati Hooda: चीन में चल रहे चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जब महज 17 साल की उभरती हुई खिलाड़ी उन्नति हुड्डा ने भारत की दिग्गज शटलर और दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु को प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में शिकस्त दे दी। हरियाणा के रोहतक की रहने वाली उन्नति ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
डबल ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधु को दी मात
चाइना ओपन 2025 में युवा शटलर उन्नति हुड्डा ने इतिहास रचते हुए अनुभवी पीवी सिंधु को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। ये वही उन्नति हैं जिन्हें इसी साल सैयद मोदी सुपर 300 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में सिंधु ने आसानी से हराया था। इस बार 17 साल की इस होनहार खिलाड़ी ने शानदार वापसी करते हुए सिंधु से बदला लिया। अब उन्नति का सामना जापान की दिग्गज अकाने यामागुची से होगा।
तीन सेटों की जंग में उन्नति ने दिखाया दमखम
चाइना ओपन 2025 के राउंड ऑफ-16 मुकाबले में उन्नति हुड्डा ने पूर्व वर्ल्ड नंबर-2 और ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु को 21-19, 19-21, 21-13 से हराकर बड़ा उलटफेर किया। मैच की शुरुआत से ही उन्नति का आत्मविश्वास देखने लायक था। उन्होंने पहला सेट 21-19 से अपने नाम किया। सिंधु ने दूसरे सेट में वापसी की। 19-21 से जीत हासिल की, लेकिन निर्णायक सेट में उन्नति ने पूरी तरह से दबदबा बनाते हुए 21-13 से मुकाबला जीत लिया।
