बीजापुर में माओवादियों की साजिश नाकाम, 30 किलो की 2 IED बरामद की नष्ट

बीजापुर में माओवादियों की साजिश नाकाम, 30 किलो की 2 IED बरामद की नष्ट
X
बीजापुर के लंकापल्ली इलाके में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम किया। 25–30 किलो की दो IED बरामद कर मौके पर नष्ट की।

बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने माओवादियों की एक बड़ी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया। ईलमिड़ी थाना क्षेत्र के लंकापल्ली इलाके में सर्चिंग अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने 25 से 30 किलो वजनी दो शक्तिशाली आईईडी बरामद कीं, जिन्हें मौके पर ही सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार गुरुवार को डीआरजी बीजापुर, ईलमिड़ी थाना पुलिस और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (9वीं वाहिनी) की संयुक्त टीम इलाके में सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान ईलमिड़ी–लंकापल्ली कच्ची सड़क पर डिमाइनिंग करते समय माओवादियों द्वारा बिछाई गई आईईडी का पता चला।

सड़क के बीचो-बीच लगा था विस्फोटक आईईडी

जांच में सामने आया कि दोनों आईईडी को कमांड स्विच सिस्टम से सड़क के बीचों-बीच लगाया गया था। माओवादियों की मंशा बड़े वाहनों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की थी। सूचना मिलते ही बीडीएस बीजापुर की टीम को मौके पर बुलाया गया।

मौके पर ही आईईडी को किया गया नष्ट

बीडीएस टीम ने सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए दोनों आईईडी को वहीं सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया। सुरक्षा बलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई, जिससे माओवादियों की साजिश पूरी तरह विफल हो गई।


इलाके में सर्चिंग अभियान जारी

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सर्चिंग और एरिया डॉमिनेशन अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। सुरक्षा बल किसी भी नक्सली गतिविधि को लेकर पूरी तरह सतर्क हैं।

बीजापुर में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़

बता दें कि दक्षिण बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें अब तक दो माओवादियों के शव बरामद हुए हैं। सर्चिंग अभियान में मौके से AK-47 राइफल, 9mm पिस्टल और अन्य हथियार गोला-बारूद जब्त किया गया है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने आसपास के इलाकों में सघन सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।

Tags

Next Story