राजिम कल्प कुंभ के लिए रेलवे का तोहफा,रायपुर से चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेनें, जानें टाइम

रायपुरः छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के राजिम शहर में कल्प कुंभ आयोजित होने वाला है। इस राजिम कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने बड़ी पहल की है। कुंभ मेला के दौरान रायपुर से राजिम के बीच दो विशेष मेमू ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। ये ट्रेनें 1 फरवरी से 15 फरवरी तक रोजाना चलाई जाएंगी, जिससे हजारों श्रद्धालु सीधे राजिम कुंभ पहुंच सकेंगे।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, रायपुर–राजिम कुंभ मेला मेमू स्पेशल ट्रेनों को मंदिर हसौद, सीबीडी, केंद्री, अभनपुर, मानिकचोरी और राजिम स्टेशन पर वाणिज्यिक ठहराव दिया गया है। इससे आसपास के ग्रामीण और शहरी इलाकों से आने वाले यात्रियों को भी सीधा लाभ मिलेगा।
रायपुर–राजिम कुंभ मेला मेमू स्पेशल का टाइम टेबल
गाड़ी संख्या 08755 (रायपुर–राजिम)
यह ट्रेन रायपुर से सुबह 11:55 बजे रवाना होगी। मंदिर हसौद 12:15, सीबीडी 12:24, केंद्री 12:34, अभनपुर 12:49 और मानिकचोरी 12:57 बजे पहुंचेगी। ट्रेन दोपहर 1:20 बजे राजिम पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 08756 (राजिम–रायपुर)
वापसी में यह ट्रेन राजिम से दोपहर 2:00 बजे चलेगी। मानिकचोरी 2:07, अभनपुर 2:14, केंद्री 2:22, सीबीडी 2:31 और मंदिर हसौद 2:43 बजे पहुंचेगी। रायपुर में इसका आगमन 3:30 बजे होगा।
दूसरी मेमू स्पेशल सेवा का टाइम टेबल
गाड़ी संख्या 08757 (रायपुर–राजिम)
यह ट्रेन रायपुर से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी। मंदिर हसौद 2:48, सीबीडी 2:49, केंद्री 3:09, अभनपुर 3:23 और मानिकचोरी 3:31 बजे होते हुए शाम 4:00 बजे राजिम पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 08758 (राजिम–रायपुर)
यह ट्रेन राजिम से रात 8:30 बजे चलेगी। मानिकचोरी 8:37, अभनपुर 8:44, केंद्री 8:52, सीबीडी 9:00 और मंदिर हसौद 9:12 बजे पहुंचेगी। ट्रेन रात 10:00 बजे रायपुर पहुंचेगी।
रेलवे का कहना है कि कुंभ मेला के दौरान इन विशेष ट्रेनों से यात्रा न केवल आसान होगी, बल्कि समय और खर्च दोनों की बचत भी होगी। बेहतर रेल कनेक्टिविटी से श्रद्धालुओं को राजिम कुंभ पहुंचने में बड़ी राहत मिलेगी।
कहलाता है 'छत्तीसगढ़ का प्रयाग'
बता दें कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में राजिम शहर, महानदी, पैरी और सोंढूर नदी के त्रिवेणी संगम पर बसा ऐतिहासिक शहर है। इसे छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहा जाता है। राजिम अपने वार्षिक कुंभ (माघी पुन्नी मेला) और ऐतिहासिक राजीव लोचन मंदिर के लिए प्रसिद्ध है।
