रायपुर में धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, धर्मांतरण को बताया देश में कैंसर का खतरा

रायपुर में धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान, धर्मांतरण को बताया देश में कैंसर का खतरा
X
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भिलाई में 5 दिवसीय हनुमंत कथा में शामिल होने पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट पर उन्होंने धर्मांतरण को देश के लिए कैंसर से भी बड़ा खतरा बताया।

रायपुरः बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और प्रसिद्ध कथा वाचक पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरुवार के दिन छत्तीसगढ़ पहुंचे। वे भिलाई में आयोजित 5 दिवसीय हनुमंत कथा में भाग लेने आए हैं। रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने धर्मांतरण को लेकर बड़ा बयान दिया।

धर्मांतरण को बताया कैंसर

धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि भारत में कैंसर से भी बड़ा खतरा धर्मांतरण है। उन्होंने कांकेर में धर्मांतरण को लेकर हाल ही में मचे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यदि भारत में बांग्लादेश जैसी स्थिति नहीं चाहते हैं, तो अभी समय रहते हिंदू समाज को एकजुट होना होगा। साथ ही कहा कि यदि हिंदू एकता नहीं दिखाई गई, तो वह दिन दूर नहीं जब बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो हुआ, वही हाल भारत और छत्तीसगढ़ के चौक-चौराहों पर देखने को मिल सकता है।

कांकेर में दिखी हिंदू एकता-शास्त्री

कांकेर की घटना को लेकर पंंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जो कुछ हुआ, वह अच्छा नहीं था। लेकिन जिस तरह हिंदुओं ने एकजुटता दिखाई, उसके लिए उन्होंने धन्यवाद भी दिया। धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने छत्तीसगढ़ की शांति और उन्नति की कामना करते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि भारत विश्व गुरु बने। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जब तक भारत हिंदू राष्ट्र नहीं बन जाता, तब तक वे देशभर में यात्रा करते रहेंगे।

भिलाई में शुरू हनुमंत कथा पाठ

भिलाई में गुरुवार के दिन से 5 दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन शुरू हो रहा है। इस धार्मिक आयोजन के दौरान एक दिवसीय दिव्य दरबार भी लगाया जाएगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।

Tags

Next Story