सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने छुपाए हथियार, जवानों ने किया ध्वस्त

गरियाबंदः छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अपनी अंतिम सांस गिन रहा है। एक तरफ बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं। वहीं, लगातार हो रही मुठभेड़ में जवानों को सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दडईपानी में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों को यहां की पहाड़ियों में नक्सलियों के छुपाकर रखे हथियार का जखीरा बरामद किया है।
दरअसल, सुरक्षा बलों को सीक्रेट इनपुट मिला था। जानकारी के आधार पर एक बाद एक विशेष अभियान चलाया गया। सुरक्षा बलों की कई टीमों ने मिलकर यह अभियान गरियाबंद (छत्तीसगढ़) और नुआपाडा (ओडिशा) जिले की सीमा से लगे माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में चलाया।
यह सामग्री की गई बरामद
सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए पहाड़ी क्षेत्र की तलहटी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया, जहां चट्टानों के भीतर प्लास्टिक ड्रम और स्टील के डिब्बों में छिपाकर रखी गई यह सामग्री बरामद की गई है। जिसमें, जवानों ने मौके से 1 नग कंपनी निर्मित मोर्टार, 22 नग मोर्टार सेल, 1 नग भरमार बंदूक, 150 नग डेटोनेटर, 18 नग तीर बम, आईईडी निर्माण से जुड़ी अन्य सामग्री बरामद की है।
पुलिस पर हमले की थी साजिश
अभियान के दौरान स्थानीय सूत्रों से सूचना मिली कि शासन द्वारा प्रतिबंधित माओवादी संगठन डीजीएन डिवीजन के नक्सलियों ने पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से इलाके में आईईडी निर्माण सामग्री और मोर्टार डम्प कर रखे हैं। नक्सलियों की योजना सुरक्षाबलों पर विस्फोटक और मोर्टार से हमला करने की थी।
इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई से नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई है। बरामद सामग्री को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय किया जा रहा है। क्षेत्र में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि किसी अन्य डम्प या नक्सली मूवमेंट का पता लगाया जा सके।
