विमान का दरवाजा हुआ लॉक: 40 मिनट फंसे रहे पूर्व सीएम बघेल, महापौर समेत 35 से ज्यादा यात्री…

रायपुर। तकनीकी खराबी के चलते विमान का दरवाजा लॉक होने से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही विधायक, महापौर सहित 35 से ज्यादा यात्री बुधवार को फ्लाइट के अंदर ही फंसे रहे। बताया जा रहा है कि करीब 40 मिनट की मशक्कत के बाद दरवाजा खोला गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। दरवाजा खुलते ही यात्रियों ने राहत की सांस ली।
विमानन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर स्वामी विवेकानंद विमानतल में दिल्ली से रायपुर पहुंची इंडिगो की फ्लाइट का दरवाजा लॉक हो गया। दरवाजा लॉक होते ही यात्रियों में अफरा तफरी मच गई और यात्री क्रू मेंबरों से पूछताछ करने लगे कि कहीं फ्लाइट में कोई खराबी तो नहीं आ गई।
लगभग 40 मिनट के मशक्कत के बाद ही दरवाजा खुला और सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि यह फ्लाइट दोपहर 2.25 बजे लैंड हुई थी। इस विमान में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ ही विधायक चातुरी नंद, महापौर मीनल चौबे सहित 35 से ज्यादा यात्री सवार थे।
