मॉल में क्रिसमस को लेकर थी तैयारी, तभी मचा जमकर हंगामा, दिखा धर्मांतरण विरोध का असर

मॉल में क्रिसमस को लेकर थी तैयारी, तभी मचा जमकर हंगामा, दिखा धर्मांतरण विरोध का असर
X
छत्तीसगढ़ में बुधवार के दिन धर्मांतरण को लेकर कई जिलों में बाजार बंद रहे। इस दौरान मैग्नेटो मॉल में जमकर हंगामा हुआ।

रायपुरः छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में कुछ दिनों पहले हुई हिंसा और प्रदेश में चल रहे अवैध धर्मांतरण को लेकर बुधवार के दिन बंद का ऐलान किया गया। इसका पूरे प्रदेश में व्यापक असर देखने को मिला। रायपुर,कांकेर, दुर्ग और बिलासपुर समेत प्रदेश के सभी शहरों में बाजार और दुकान सुबह से बंद रहीं।

हालांकि इस बंद दौरान कई जगहों पर हिंसक घटनाएं भी हुईं। इसमें रायपुर स्थित मैग्नेटो मॉल शामिल है, जहां बंद के दौरान जमकर हंगामा हुआ।

क्रिसमस तैयारी के लिए सजा था मॉल

बता दें कि यह मॉल क्रिसमस मनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया था। इसकी तैयारी और सजावटी सामान को कार्यकर्ताओं ने फेंक दिए। बंद का ऐलान करने वाले प्रदर्शनकारियों ने सजावट के खिलाफ जमकर नाराजगी निकालते हुए तोड़फोड़ कर दिया। जिसके बाद विवाद की स्थिति बन गई।

पुलिस में नहीं की गई शिकायत

हंगामे और तोड़फोड़ की शिकायत मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ने बताया कि रायपुर बंद के लिए समर्थन लेने निकले लोगों ने तोड़फोड़ की है। उन्होंने बताया कि फिलहाल मॉल प्रबंधन की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर पूरे मामले की जांच की जाएगी।

क्या है कांकेर का मामला

कांकेर जिले के आमाबेड़ा में हुई हिंसा और धर्म परिवर्तन के विरोध में कई सामाजिक संगठनों ने बुधवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया था।

Tags

Next Story