ये क्या हुआ! रायपुर ट्रैफिक ने बिलासपुर पुलिस की गाड़ी जब्त की, काटा 25000 का चालान, जानें

रायपुरः छत्तीसगढ़ पुलिस ने ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के खिलाफ ऐसा कदम उठाया है जिसने सबको चौंका दिया। रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने बिलासपुर पुलिस विभाग की एक गाड़ी को जब्त कर लिया। साथ ही उसका भारी भरकम चालान काट दिया है।
दरअसल, इस गाड़ी में लाल और नीली बत्तियां, सायरन के अलावा पुलिस का बोर्ड लगा हुआ था। मिली जानकारी के अनुसार यह गाड़ी रिपेयर के लिए बिलासपुर से रायपुर लाई जा रही थी। वहीं, गाड़ी का चालान काटने की वजह चौंकाने वाली है।
नशे में था गाड़ी का ड्राइवर
बिलासपुर पुलिस विभाग की गाड़ी लाने वाला ड्राइवर शराब के नशे में पाया गया। नशे में गाड़ी चलाने के मामले में विभाग ने गाड़ी को जब्त कर लिया। रिपेयर को लाने वाली गाड़ी में नीली बत्ती, पुलिस बोर्ड और सायरन लगा हुआ था। जब गाड़ी को रोका गया तो पता चला की ड्राइवर शराब के नशे में हैं।
रायपुर पुलिस ने 20500 का काटा चालान
इतना ही नहीं पकड़ी गई गाड़ी एक प्राइवेट ट्रैवल कंपनी की थी और पुलिस विभाग में संचालित की जा रही थी। ड्राइवर के नशे में होने के चलते गाड़ी जब्त कर ली गई। साथ ही 20500 रुपए का चालान भी काट दिया गया है। पुलिस की कार्रवाई का संदेश देने का उद्देश्य यह है कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। यहां तक की पुलिस डिपार्टमेंट की गाड़ी भी नहीं।
पुलिस की इस सख्त कार्रवाई को ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। बता दें कि नशे में गाड़ी चलाना, इमरजेंसी सिंग्नल का गलत उपयोग करने पर सजा का प्रावधान है।
