सेंट्रल जेल की सुरक्षा में चूक:कैदी के जन्मदिन पर प्रेमिका ने बनाया वीडियो, सोशल मीडिया में वायरल

रायपुर सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था में एक गंभीर चूक का मामला सामने आया है। जेल में बंद एक कैदी से मिलने पहुंची उसकी प्रेमिका का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कैदी मुलाकात कक्ष के भीतर अपनी प्रेमिका के साथ खुलेआम वीडियो बनवाता नजर आ रहा है।
सूत्रों के अनुसार, मुलाकात के दौरान युवती अपने साथ मोबाइल फोन अंदर ले जाने में सफल रही और उसी से वीडियो रिकॉर्ड किया गया। बाद में इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट कर दिया गया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो गया।
निगरानी प्रणाली पर गंभीर सवाल
इस घटना ने जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी प्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब यह जांच का विषय है कि कड़ी सुरक्षा के बावजूद मोबाइल फोन जेल परिसर के भीतर कैसे पहुंचा और मुलाकात कक्ष में इस तरह की गतिविधि कैसे संभव हुई।
प्रेमिका ने गाने का भी किया एडिट
वीडियो में युवती यह कहते हुए दिखाई दे रही है कि आज उसकी जान का जन्मदिन है और वह उससे मिलने सेंट्रल जेल आई है। वीडियो में फिल्मी गाने का एडिट भी किया गया है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वीडियो को सोच-समझकर तैयार किया गया।
जेल में मोबाइल कैसे पहुंचा?
सुरक्षा नियमों के अनुसार जेल परिसर में मोबाइल फोन ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसके बावजूद यह घटना सामने आने से सवाल उठता है कि क्या जांच केवल दिखावे तक सीमित रही, या फिर निगरानी व्यवस्था में गंभीर चूक हुई है। वीडियो से यह भी साफ होता है कि कैदी कैमरे के सामने खुलेआम पोज दे रहा है, मानो वह कोई निजी स्थान हो।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
यह पहली बार नहीं है जब रायपुर सेंट्रल जेल से कैदियों के वीडियो वायरल हुए हों। इससे पहले भी जेल के भीतर कैदियों के कसरत करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ चुके हैं। अब जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं, जिसका असर आम जनता की सुरक्षा की भावना पर भी पड़ सकता है।
