Bijapur Encounter में 4 नक्सली ढेर, कुख्यात DVCM दिलीप बेड़जा और कमांडर पापा राव शामिल

Bijapur Encounter में 4 नक्सली ढेर, कुख्यात DVCM दिलीप बेड़जा और कमांडर पापा राव शामिल
X
बीजापुर के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों में मुठभेड़ हुई। जवानों ने लाल आतंक पर घातक प्रहार करते हुए 4 नक्सली ढेर किए।
बीजापुरः छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है। पहाड़ी और घने जंगलों में हुई मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया गया, जिनमें एक कुख्यात नक्सली नेता दिलीप बेदजा और नक्सल कमांडर पापा राव भी शामिल है। यह मुठभेड़ शनिवार तड़के उस वक्त हुई, जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम इलाके में सर्च ऑपरेशन पर निकली थी।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जिले के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में पहाड़ी जंगलों के बीच अचानक गोलीबारी शुरू हो गई। इस अभियान में स्पेशल टास्क फोर्स (STF), जिला रिजर्व गार्ड (DRG) और सीआरपीएफ की कोबरा यूनिट (CoBRA) के जवान शामिल थे। यह ऑपरेशन दिलीप बेदजा की क्षेत्र में मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर चलाया गया था।

ये हथियार बरामद हुए

मुठभेड़ के बाद मौके से एक महिला नक्सली समेत 4 नक्सलियों के शव और एके-47 और .303 राइफल जैसे ग्रेडेड हथियार भी बरामद की गई हैं। मारे गए। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया है, ताकि किसी अन्य नक्सली की मौजूदगी का पता लगाया जा सके।

टॉप नक्सली कमांडर ढेर

पुलिस के अनुसार, दिलीप बेदजा माओवादियों की राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र समिति का सक्रिय सदस्य था और कई बड़े नक्सली हमलों में उसकी भूमिका रही है। सुरक्षा एजेंसियां लंबे समय से उसकी तलाश में थीं। इसके अलावा टॉप नक्सल कमांडर पापा राव को जवानों ने मुठभेड़ में मार गिराया है। हिड़वा की मौत के बाद नक्सल कमांडर पापा राव का ढेर होना सुरक्षा जवानों के लिए बड़ी उपलब्धि है।

सीएम साय ने एक्स पर दी बधाई

सुरक्षाबलों को मिली इस बड़ी सफलता पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने X पर पोस्ट करते हुए इसे नक्सलवाद पर निर्णायक प्रहार बताया है। उन्होंने लिखा है 'नक्सलवाद पर निर्णायक प्रहार, बस्तर में शांति, समृद्धि और प्रगति की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही सुशासन सरकार।'

गौरतलब है कि इससे पहले 3 जनवरी को बस्तर संभाग के सात जिलों में हुई दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 14 नक्सली मारे गए थे। वहीं, वर्ष 2025 में अब तक छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ों में कुल 285 नक्सली ढेर किए जा चुके हैं।

Tags

Next Story