भारत-माला प्रोजेक्ट घोटाला: छत्तीसगढ़ में ED ने 9 ठिकानों पर रेड

भारत-माला प्रोजेक्ट घोटाला: छत्तीसगढ़ में ED ने 9 ठिकानों पर रेड
X

रायपुर में हरमीत खनूजा के घर दबिश, महासमुंद में कारोबारी जसबीर बग्गा के घर छापेमारी

भारत-माला प्रोजेक्ट घोटाले की जांच के तहत प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छत्तीसगढ़ के 9 ठिकानों पर छापेमारी की है। रायपुर में ED की टीम ने हरमीत सिंह खनूजा के निवास पर दबिश दी. वहीं महासमुंद के मेघ बसंत इलाके में व्यवसायी जसबीर सिंह बग्गा के घर भी छापेमारी की गई. दोनों जगहों पर सुबह 6 बजे से कार्रवाई जारी है.

ED की कार्रवाई का कारण

भारत-माला परियोजना के तहत रायपुर-विशाखापट्टनम आर्थिक कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण में मुआवजा भुगतान में कथित अनियमितताओं की जांच की जा रही है। फिलहाल घर के भीतर जांच जारी है . जबकि बाहर सुरक्षा बल तैनात हैं। किसी भी व्यक्ति को घर के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है।

इन लोगों से जुड़े ठिकानों पर कार्रवाई

ईडी की कार्रवाई उन परिसरों पर की जा रही है, जिनसे जुड़े लोग हैं:

हरमीत सिंह खनूजा

उनके कथित सहयोगी

कुछ सरकारी अधिकारी

भूमि अधिग्रहण से जुड़े जमीन मालिक

क्या है भारत-माला प्रोजेक्ट ?

भारत-माला परियोजना में लगभग 34,800 किलोमीटर के आर्थिक गलियारों के विकास की परिकल्पना की गई है। यह परियोजना सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा वर्ष 2017-18 से चलाई जा रही है.इसके तहत निम्न निर्माण कार्य शामिल हैं.आर्थिक कॉरिडोर, फीडर कॉरिडोर और इंटर कॉरिडोर, राष्ट्रीय कॉरिडोर. तटवर्ती सड़कें,बंदरगाह संपर्क सड़कें

Next Story