शराब और डीएमएफ घोटाला: प्रदेश के 39 से ज्यादा स्थानों पर ईओडब्ल्यू का छापा

रायपुर। ईओडब्लयू ने मंगलवार को शराब और डीएमएफ घोटाले से जुड़े आरोपियों के यहां लगातार दूसरे दिन बड़े स्तर पर छापामार कार्यवाही की है। ईओडब्ल्यू की टीमों ने मंगलवार को राज्य अलग-अलग जिलों में 39 से ज्यादा स्थानों पर दबिश दी है। इनमें कारोबारियों के घर, दुकान और फर्म शामिल हैं। ईओडब्ल्यू ने जिन लोगों के यहां छापा मारा है उनमें से ज्यादार अंबिकापुर के बड़े कपड़ा कारोबारी और सप्लायर अशोक अग्रवाल के रिश्तेदार या करीबी हैं। अग्रवाल के दामाद सौरभ अग्रवाल के धमतरी स्थित घर में भी आठ अफसरों की टीम जांच की गई है।
ईओडब्ल्यू की तरफ से मंगलवार की शाम को जारी लिखित बयान में बताया गया है कि जांच के दौरान 90 लाख रुपए नगद, सोना, चांदी, के साथ अचल संपत्ति और निवेश के दस्तावेज जब्त किए गए हैं। इलेक्ट्रानिक डिवाइस, मोबाइल फोन और बड़े पैमाने पर दस्तावेज जांच में लिए गए हैं।
ईओडब्ल्यू की एक टीम मंगलवार को तड़के हाउसिंग बोर्ड स्थित आम्रपाली अपार्टमेंट में अशोक अग्रवाल के घर पहुंची। दूसरी टीम नेहरू नगर में बंसी अग्रवाल और विशाल केजरीवाल के यहां दबिश दी। वहीं खुर्सीपार में विनय अग्रवाल के यहां भी छापा मारा।
भिलाई तक फैला है अग्रवाल का कारोबार
अंबिकापुर के बड़े कारोबारी बताए जा रहे अशोक अग्रवाल का कारोबार भिलाई समेत कई शहरों तक फैला है। भिलाई में छावनी चौक भिलाई के पास अशोक अग्रवाल की फेब्रीकेशन और अन्य चीजों की फैक्ट्री है। सूत्रों के अनुसार ईओडब्ल्यू की टीम जांच के लिए अग्रवाल को अपने साथ रखे हुए है। एक टीम अग्रवाल को लेकर उनकी फैक्ट्री गई है, वहां भी टीम दस्तावेजों की जांच की गई।
अग्रवाल समाज के अध्यक्ष के यहां भी दबिश
भिलाई के नेहरू नगर स्थित कारोबारी और भिलाई अग्रवाल समाज के अध्यक्ष बंसी अग्रवाल के घर में भी जांच जारी है। खुर्सीपार में इनकी वायर ड्राइंग और जीआई तार बनाने की फैक्ट्री है।
महासमुंद में कारोबारियों के ठिकानों पर कार्यवाही
महासमुंद जिले के सांकरा और बसना में भी ईओडब्ल्यू की टीमे जांच करने पहुंची। सांकरा में कैलाश अग्रवाल और बसना में जय भगवान अग्रवाल के ठिकानों में दस्तावेज खंगाले गए।
दुर्ग-भिलाई में इन कारोबारियों के यहां हुई जांच
एसके केजरीवाल, नेहरू नगर, भिलाई
अशोक अग्रवाल, आम्रपाली अपार्टमेंट, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, भिलाई
विनय अग्रवाल, खुर्सीपार
संजय गोयल, डायरेक्टर स्पर्श हॉस्पिटल, नेहरू नगर
विश्वास गुप्ता, बिल्डर, दुर्ग
बंसी अग्रवाल, नेहरू नगर
आशीष गुप्ता, डायरेक्टर, आशीष इंटरनेशनल होटल सुपेला, नेहरू नगर स्थित घर में कार्रवाई।
लखमा के करीबी हैं अग्रवाल
बता दें कि अशोक अग्रवाल को पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा का करीबी माना जाता है। डीएमएफ घोटाला को लेकर दर्ज एफआईआर में भी अग्रवाल का नाम है। इससे पहले अग्रवाल के यहां आयकर, ईडी और सेंट्रल जीएसटी का छापा पड़ चुका है।
शनिवार से सक्रिय है ईओडब्ल्यू
शराब घोटाला की जांच को लेकर ईओडब्ल्यू शनिवार से लगातार सक्रिय है। शनिवार को ईओडब्ल्यू ने एक साथ 13 स्थानों पर छापा मारा था। इसमें अंबिकापुर स्थित अग्रवाल के निवास भी शामिल था। जांच के दौरान एजेंसी ने दस्तावेजों के साथ 19 लाख नगद जब्त किया था। सोमवार को फिर ईओडब्ल्यू ने अग्रवाल के घर जांच करने पहुंची थी। अब अग्रवाल से जुड़े लोगों के यहां जांच हो रही है।
दस्तावेजों की जांच के आधार पर छापे
ईओडब्ल्यू के सूत्रों के अनुसार शनिवार और सोमवार को मारे गए छापे में जब्त इलेक्ट्रानिक डिवाइस और दस्तावेजों की जांच में मिले साक्ष्यों के आधार पर मंगलवार को छापा मारा गया है। अफसरों के अनुसार मंगलवार को जिन लोगों के यहां जांच की गई उन सभी का अशोक अग्रवाल से सीधा संबंध है।
