Women's World Cup: Koneru Humpy ने रचा इतिहास, FIDE विमेन वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला

Koneru Humpy
X

Koneru Humpy

FIDE Women's World Cup, Koneru Humpy: भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी ने जॉर्जिया के बटुमी में चल रहे FIDE विमेन वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रच दिया है। वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला शतरंज खिलाड़ी बन गई हैं। हंपी ने क्वार्टर फाइनल में चीन की दिग्गज खिलाड़ी सॉन्ग युक्सिन को हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की की।

हरिका और दिव्या के बीच मुकाबला

कोनेरू हम्पी ने रविवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल के दूसरे गेम में चीन की सॉन्ग युक्सिन को ड्रॉ पर रोकते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की। इससे पहले उन्होंने शनिवार रात बटुमी में खेले गए पहले गेम में जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बना ली थी।

वहीं एक अन्य क्वार्टर फाइनल में भारत की अनुभवी ग्रैंडमास्टर हरिका द्रोणावल्ली और युवा स्टार दिव्या देशमुख के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली। इस मैच का फैसला अब सोमवार को खेले जाने वाले दूसरे गेम के बाद होगा।

पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को हराकर हम्पी ने किया था क्वार्टर फाइनल में प्रवेश

सेमीफाइनल में पहुंचने से पहले कोनेरू हम्पी ने स्विट्जरलैंड की पूर्व विश्व चैंपियन एलेक्जेंड्रा कोस्टेनियुक को हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया था। इस मुकाबले में हम्पी ने टाईब्रेक्स में बेहतरीन खेल दिखाते हुए 1.5-0.5 से जीत दर्ज की थी। उनके इस प्रदर्शन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह बड़े मंच की बड़ी खिलाड़ी हैं।

भारतीय महिला शतरंज को बड़ी कामयाबी

FIDE विमेन वर्ल्ड कप के इस संस्करण में भारतीय महिला शतरंज को ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई। पहली बार टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में भारत की चार महिला खिलाड़ी जगह बनाने में सफल रहीं। कोनेरू हंपी के साथ हरिका द्रोणवल्ली, आर. वैशाली और दिव्या देशमुख ने अंतिम-8 में पहुंचकर देश का नाम रोशन किया।

वैशाली का सफर समाप्त

भारत की आर. वैशाली को क्वार्टर फाइनल में चीन की तीसरी वरीयता प्राप्त शतरंज खिलाड़ी तान झोंगयी के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ वैशाली का वर्ल्ड कप अभियान समाप्त हो गया। इससे पहले उन्होंने कजाकिस्तान की मेरुएर्त कमालिदेनोवा को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।

Tags

Next Story