Home > खेल > क्रिकेट > राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 55 रन से हराया, जोस बटलर ने लगाया शतक

राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 55 रन से हराया, जोस बटलर ने लगाया शतक

राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 55 रन से हराया, जोस बटलर ने लगाया शतक
X

नईदिल्ली। राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2021 के 28वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 55 रन से हराकर लीग में सात मैचों में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। इस मैच में राजस्थान ने जोस बटलर के 124 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट पर 220 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 165 रन ही बना सकी।

हैदराबाद की ओर से मनीष पांडेय ने सर्वाधिक 31 रन बनाए। मनीष के अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 30, केन विलियमसन ने 20 और केदार जाधव ने 19 रन बनाए। राजस्थान की तरफ से मुश्तफिजुर रहमान और क्रिस मॉरिस ने 3-3 और कार्तिक त्यागी व राहुल तेवतिया ने 1-1 विकेट लिया। इससे पहले राजस्थान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 3 विकेट पर 220 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। बटलर ने 64 गेंदों पर 11 चौकों और 8 छक्कों की बदौलत 124 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली। बटलर के अलावा संजू सैमसन ने 48 रन बनाए

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा, जो 13 गेंदों में 12 रन बनाकर राशिद खान की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। दूसरे विकेट के लिए जोस बटलर और संजू सैमसन के बीच 100 से ज्यादा रन की साझेदारी हुई। जोस बटलर ने सीजन का पहला अर्धशतक 39 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्कों की मदद से पूरा किया। राजस्थान को दूसरा झटका कप्तान संजू सैमसन के रूप में लगा जो 48 रन के निजी स्कोर पर विजय शंकर की गेंद पर अब्दुल समद के हाथों कैच आउट हुए। जोस बटलर ने 56 गेंदों में अपने टी20 करियर का पहला शतक ठोका। बटलर 19वें ओवर में 209 के कुल स्कोर पर 124 रन बनाकर संदीप शर्मा की गेंद पर बोल्ड आउट हुए। रियान पराग 15 और डेविड मिलर 07 रन बनाकर नाबाद लौटे। हैदराबाद की तरफ से संदीप शर्मा, राशिद खान और विजय शंकर ने 1-1 विकेट लिया।

Updated : 12 Oct 2021 10:44 AM GMT
Tags:    
author-thhumb

स्वदेश डेस्क

वेब डेस्क


Next Story
Top