वीडियो वायरल: राजधानी स्टेशन के प्लेटफॉर्म के शेड में बड़ा छेद, फैल गया बारिश का पानी

राजधानी स्टेशन के प्लेटफॉर्म के शेड में बड़ा छेद, फैल गया बारिश का पानी
X

Raipur Railway Station Video Viral : रायपुर, छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन को हाईटेक बनाने के तमाम दावे रेल प्रशासन द्वारा किए जाते हैं। पिछले एक साल में यात्री सुविधाओं में काफी सुधार भी देखने को मिला है। लेकिन मंगलवार शाम आई तेज बारिश ने इन दावों की पोल खोल दी। यह घटना शाम 7 बजे की बताई जा रही है।

दरअसल, प्लेटफॉर्म नंबर एक पर तेज बारिश के कारण छत के शेड में बड़ा छेद हो गया, जिससे मूसलधार पानी सीधे प्लेटफॉर्म पर गिरने लगा। लगभग एक घंटे तक बारिश का पानी प्लेटफॉर्म पर गिरता रहा। इस दौरान यात्रियों के बीच अफरातफरी का माहौल बन गया। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे यात्री इधर-उधर भागते नजर आए। रायपुर रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि रेलवे ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। संबंधित चीफ इंजीनियर समेत पूरी टीम को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। अधिकारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण कर तत्काल मरम्मत का कार्य शुरू कराया गया।

गौरतलब है कि यह स्टेशन न केवल राजधानी का मुख्य स्टेशन है, बल्कि रेल मंडल मुख्यालय का हेडक्वार्टर भी है। यहां कंस्ट्रक्शन विंग के चीफ इंजीनियर तक पदस्थ हैं। बताया जा रहा है कि हाल ही में शेड की मरम्मत कराई गई थी, लेकिन इसके बावजूद बारिश के सामने छत टिक नहीं पाई।


Tags

Next Story