Two Clerks Suspended: विधवा महिलाओं से अवैध वसूली करने वाले दो लिपिक सस्पेंड, पेंशन देने के नाम पर मांग रहे थे पैसे

विधवा महिलाओं से अवैध वसूली करने वाले दो लिपिक सस्पेंड, पेंशन देने के नाम पर मांग रहे थे पैसे
X

Two Clerks Suspended for Illegal Recovery from Widow Women : छत्तीसगढ़। गरियाबंद जिले में विधवा महिलाओं से पेंशन के नाम पर अवैध वसूली करने वाले दो लिपिकों के खिलाफ विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक, लिपिक मजहर खान और खोरबहारा ध्रुव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है। मामले में दोनों आरोपी को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।

अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला फिंगेश्वर बीईओ दफ्तर से जुड़ा था। यहां ब्लॉक में बतौर शिक्षक सेवा दे रहे गेसराम दीवान और चेनसिंह दीवान की मृत्यु के बाद उपादान की राशी देने और पेंशन प्रकरण बनाने के नाम पर पेंशन शाखा संभाल रहे लिपिक मजहर खान और बोरिद हाईस्कूल के लिपिक ख़ोरबहारा ध्रुव ने दोनों के बेवा से लाख कुल 4.80 लाख रुपये की रिश्वत ले लिया।

यह रिश्वत दिसंबर 2024 में ली लेकिन आज पर्यंत शिक्षकों के बेवाओ को योजना का लाभ नहीं मिला। पीड़ित विशाखा बाई और देशों बाई ने पहले जब शिकायत की तो उसे अनदेखा कर दिया गया था। इसके बाद भाजपा नेता प्रीतम सिन्हा ने मामले की शिकायत एसपी से की तब इस मामले पर एक्शन लिया है।

एसपी निखिल राखेचा ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना प्रभारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। फिंगेश्वर और छुरा पुलिस ने अपने अपने थाना क्षेत्र में आने वाले पीड़िताओं के शिकायत के आधार पर दोनों थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।

अकलवारा प्रधान पाठक चेन सिंह की बेवा देशों बाई नेबोरिद स्कूल चपरासी खोरबहारा ध्रुव के जरिए फिंगेश्वर बीईओ दफ्तर का लिपिक मजहर खान ने उपादान की राशि दिलाने और पेंशन प्रकरण बनाने के नाम पर 2, लाख रिश्वत देने की बात पुलिस को बताई।

यहाँ देखिये आदेश

Tags

Next Story