गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में मूसलाधार बारिश: रायपुर में हल्की बूंदाबांदी, सूरजपुर सहित 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

CG Heavy Rain Alert Today : रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने अपनी जोरदार मौजूदगी दर्ज कराई है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में सुबह से ही तेज बारिश हो रही है, जबकि रायपुर में हल्की बूंदाबांदी के साथ घने बादल छाए हुए हैं।
मौसम विभाग ने राज्य के उत्तरी हिस्सों, विशेष रूप से सूरजपुर और बलरामपुर में भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा, सात जिलों में बिजली गिरने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। रायपुर, दुर्ग और अन्य जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है।
पिछले कुछ दिनों की बारिश और बादल छाए रहने के कारण छत्तीसगढ़ के औसत तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी गई है। बुधवार को दुर्ग में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे गर्म रहा।
मानसून की प्रगति की बात करें तो मंगलवार तक यह छत्तीसगढ़ के 75% हिस्सों में पहुंच चुका था, लेकिन बुधवार को इसमें कोई विशेष बदलाव नहीं देखा गया। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक सरगुजा संभाग के सभी जिलों में मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जहां इसका सबसे अधिक प्रभाव देखने को मिलेगा।
आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है। प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश, मेघ गर्जन और बिजली गिरने की आशंका भी है। रायपुर में गरज-चमक के साथ बारिश की उम्मीद। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। वहीं पिछले 24 घंटे में प्रदेश के 10 से अधिक जिलों में औसतन 19.59 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
बीते 24 घंटे का हाल
पिछले 24 घंटों में कोरबा और रायगढ़ में दोपहर के बाद तेज बारिश हुई थी। बस्तर में पिछले 25 दिनों से रुका हुआ मानसून अब रायपुर होते हुए सरगुजा तक पहुंच चुका है। इस साल मानसून ने छत्तीसगढ़ में सामान्य तारीख 13 जून से 16 दिन पहले ही दस्तक दे दी थी। खास बात यह है कि 64 साल के इतिहास में पहली बार मई माह में मानसून ने छत्तीसगढ़ में प्रवेश किया। इससे पहले 1971 में 1 जून को मानसून ने राज्य में दस्तक दी थी।
सरगुजा संभाग में बढ़ेगा मानसून का प्रभाव
इस बार मानसून की शुरुआत ने नौतपे की गर्मी को भी प्रभावित किया। बारिश और बादलों की वजह से तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने किसानों और आम नागरिकों से नदी-नालों के पास न जाने और बिजली गिरने की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
आने वाले दिनों में सरगुजा संभाग में मानसून का प्रभाव और बढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे नदियों और जलाशयों का जलस्तर बढ़ सकता है। यह किसानों के लिए फायदेमंद हो सकता है, लेकिन बाढ़ की आशंका को देखते हुए प्रशासन को भी अलर्ट रहने की जरूरत है।
