CG Naxal Surrender: नारायणपुर में तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर, लाखों रुपए के थे इनामी

नारायणपुर में तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर, लाखों रुपए के थे इनामी
X

सांकेतिक चित्र 

Three Naxalites surrendered in Narayanpur : नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में तीन नक्सलियों, जिनमें दो महिलाएँ शामिल हैं, ने आत्मसमर्पण कर दिया है। इन पर कुल 19 लाख रुपये का इनाम था। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि इन्होंने माओवादी विचारधारा की "खोखली" और "अमानवीय" प्रकृति तथा आदिवासियों के शोषण से निराशा के कारण हथियार डाल दिए।

एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नक्सलियों में से एक, भीमा उर्फ दिनेश पोडियाम (40), ने बुधवार को आत्मसमर्पण किया, जबकि दो महिला नक्सली, सुकली कोरम उर्फ सपना और देवली मंडावी (22), ने मंगलवार को अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण किया।

इन नक्सलियों ने नारायणपुर में वरिष्ठ पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष हथियार डाले। उन्होंने बताया कि वे माओवादी विचारधारा की खोखली नीतियों, वरिष्ठ नक्सली नेताओं द्वारा आदिवासियों के शोषण और बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के बढ़ते प्रभाव से तंग आ चुके थे।


Tags

Next Story