CG Compensation Scam: मुआवजा घोटाला मामले में तत्कालीन SDM निलंबित, सौ करोड़ की जगह बांटे थे 415 करोड़ रुपए

मुआवजा घोटाला मामले में तत्कालीन SDM निलंबित, सौ करोड़ की जगह बांटे थे 415 करोड़ रुपए
X

SDM Ashok Kumar Marble Suspended in Compensation Scam : रायपुर। छत्तीसगढ़ के बजरमुंडा मुआवजा मामले में 100 करोड़ रुपये के बजाय 415 करोड़ रुपये के अनियमित वितरण की खबर सामने आने के बाद राज्य सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। तत्कालीन घरघोड़ा एसडीएम अशोक कुमार मार्बल को गंभीर लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस मामले की जांच अब आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) को सौंपी जा रही है।

अशोक कुमार मार्बल ने गंभीर लापरवाही बरती

सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव द्वारा जारी निलंबन आदेश में स्पष्ट किया गया है कि अशोक कुमार मार्बल ने घरघोड़ा एसडीएम के रूप में कार्य करते समय गंभीर लापरवाही बरती। इसके चलते उन्हें सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के डिप्टी कलेक्टर पद से निलंबित कर रायपुर कमिश्नर कार्यालय में अटैच किया गया है। साथ ही, राज्य सरकार ने इस पूरे मामले की गहन जांच के लिए ईओडब्ल्यू को जिम्मेदारी सौंपी है।

तत्कालीन रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल ने इस मामले में प्रारंभिक जांच के बाद सात लोगों को आरोपी पाया था और उनके खिलाफ घरघोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया था। हालांकि, एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया अभी भी चल रही है। इससे पहले ही शासन ने ईओडब्ल्यू में मामला दर्ज करने की मंजूरी दे दी है, जिससे जांच में तेजी आने की उम्मीद है।

ये है पूरा मामला

बजरमुंडा मुआवजा घोटाले में निर्धारित 100 करोड़ रुपये के बजाय 415 करोड़ रुपये का वितरण किया गया, जो सरकारी निधि के दुरुपयोग का गंभीर मामला है। इस अनियमितता ने प्रशासनिक व्यवस्था में पारदर्शिता और जवाबदेही की कमी को उजागर किया है। बताया जा रहा है कि, ईओडब्ल्यू अब इस मामले में शामिल सभी पक्षों की भूमिका, फर्जी दस्तावेजों, और अवैध वित्तीय लेनदेन की जांच करेगा।


Tags

Next Story