Swachh Survey 2025: छत्तीसगढ़ के 7 नगरीय निकायों को राष्ट्रीय पुरस्कार, स्वच्छ शहरों में अंबिकापुर ने देश में किया टाॅप

National Award to 7 Urban Bodies of Chhattisgarh : रायपुर। छत्तीसगढ़ को स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में बड़ी उपलब्धि मिली है। केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्रालय की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने छत्तीसगढ़ के सात नगरीय निकायों को पुरस्कृत किया है। यह पुरस्कार उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजेता निकायों के महापौर व अध्यक्षों ने लिये हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 में छत्तीसगढ़ के तीन शहर अंबिकापुर, पाटन और विश्रामपुर ने राष्ट्रीय स्तर पर देश में शीर्ष स्थानों पर स्थान बनाया है।
भारत सरकार के स्वच्छ सर्वेक्षण में जुड़ी नई श्रेणी स्वच्छता सुपर लीग (SSL) में छत्तीसगढ़ के तीन शहरों को स्थान मिला है। अंबिकापुर, पाटन और विश्रामपुर ने एसएसएल में स्थान बनाया है। SSL में पिछले तीन वर्षों में कम से कम एक बार शीर्ष तीन स्थानों पर और वर्तमान वर्ष में शीर्ष 20 प्रतिशत में स्थान बनाने वाले शहर शामिल हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण में रायपुर को छत्तीसगढ़ के प्रॉमिसिंग स्वच्छ शहर का पुरस्कार मिला है।
नगर पंचायत बिल्हा ने 20 हजार से कम आबादी वाले शहरों में देश के सबसे स्वच्छ शहर में स्थान प्राप्त किया है। बिलासपुर को तीन लाख से दस लाख जनसंख्या श्रेणी में देश के दूसरा सबसे साफ शहर का पुरस्कार मिला है। कुम्हारी को 20-50 हजार की आबादी वाले शहरों में देश का तीसरा सबसे स्वच्छ शहर मिला है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पुरस्कृत सभी नगरीय निकायों को बधाई दी है।
