रेत माफिया पर 'सर्जिकल स्ट्राइक': 85 ठिकानों पर छापा, 52 गाड़ियां जब्त...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में रेत माफिया की गुंडागर्दी पर राज्य सरकार के सख्त होते ही बिलासपुर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। सोमवार को प्रशासन की 70 टीमों ने जिले भर में 85 अलग-अलग जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की।
इस दौरान जेसीबी, पोकलेन, हाईवा और ट्रैक्टर सहित 52 वाहनों को जब्त किया गया। साथ ही भारी मात्रा में अवैध रेत का भंडारण भी जब्त कर कई मामले दर्ज किए गए। एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि प्रशासन की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
खनिज माफियाओं के खिलाफ प्रशासन का एक्शन
एक तरफ जहां अवैध रेत उत्खनन को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिकाओं की सुनवाई जारी है, वहीं दूसरी ओर रेत माफिया लगातार गोलीकांड और मारपीट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। हाईकोर्ट की सख्ती के बावजूद रेत माफियाओं और प्रशासन के बीच सांठगांठ के आरोप लग रहे थे। इसी को लेकर
राज्य सरकार ने कड़ा रुख अपनाया।
बिलासपुर में कलेक्टर संजय अग्रवाल और एसएसपी रजनेश सिंह ने रविवार को जिला खनिज टास्क फोर्स की आपात बैठक बुलाई। कलेक्टर ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण करने वालों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर एफआईआर दर्ज की जाए। उन्होंने बेखौफ होकर कार्रवाई करने को कहा। खनिज विभाग को उन स्थानों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए जहां सबसे अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। रात में ही उन स्थानों पर छापेमारी की योजना बना ली गई थी।
सुबह निकली 70 टीम, दिन भर चली कार्रवाई, 52 गाड़ी जब्त
सोमवार सुबह एसडीएम, एसडीओपी, सीएसपी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, थाना प्रभारी और खनिज विभाग के अधिकारियों की 70 टीमें रवाना हुईं। इन टीमों में अफसर और 100 से अधिक पुलिस जवान शामिल थे, जिन्होंने जिले के 85 जगहों पर छापेमारी की।
इस कार्रवाई में 13 स्थानों पर हजारों घनमीटर रेत जब्त की गई। इसके अलावा 3 पोकलेन, 2 जेसीबी, 13 हाईवा और 34 ट्रैक्टर सहित कुल 52 वाहन भी जब्त किए गए। 40 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिन वाहनों को जब्त किया गया है, उनके खिलाफ जुर्माने की सूची तैयार की जा रही है।
शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक पहुंची टीम
सोमवार को हुई कार्रवाई के दौरान टास्क फोर्स की टीम शहर के सिविल लाइन से सरकंडा, कोनी, कोटा, मस्तूरी, हिर्री, बिल्हा, पचपेड़ी और तखतपुर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों तक पहुंची। इन सभी जगहों पर रेत घाटों पर हो रहे अवैध उत्खनन और परिवहन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। इस दौरान अवैध रेत भंडारण को भी जब्त किया गया है। बताया जा रहा है कि हजारों घनमीटर रेत जब्त की गई है, जिसका आकलन अभी भी जारी है।
