बलौदाबाजार में स्पंज प्लांट ब्लास्ट,6 मजदूरों की मौत, 5 गंभीर

बलौदाबाजार में स्पंज प्लांट ब्लास्ट,6 मजदूरों की मौत, 5 गंभीर
X

छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में गुरुवार सुबह एक भीषण औद्योगिक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया. भाटापारा क्षेत्र के बकुलाही गांव में इस्पात स्पंज आयरन फैक्ट्री में हुए जोरदार विस्फोट में अब तक 6 मजदूरों की मौत हो चुकी है, जबकि 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि कुछ मजदूर अब भी मलबे में दबे हो सकते हैं।

सुबह 10 बजे जोरदार धमाका

हादसा सुबह करीब 10 बजे उस समय हुआ, जब फैक्ट्री के स्पंज आयरन प्लांट में स्थित कोल कीलन में अचानक तेज धमाका हो गया। विस्फोट इतना भयानक था कि आसपास काम कर रहे मजदूरों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। धमाके के बाद पूरे प्लांट में अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार गूंज उठी।

घायलों की हालत गंभीर

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, दमकल विभाग और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. झुलसे मजदूरों को तत्काल भाटापारा और आसपास के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में तकनीकी खराबी या मशीनरी में अत्यधिक दबाव को विस्फोट का संभावित कारण माना जा रहा है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सहायता देने और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं।

सुरक्षा पर सवाल

हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों और मजदूर संगठनों में रोष देखा गया। उनका कहना है कि फैक्ट्रियों में सुरक्षा मानकों की लगातार अनदेखी की जा रही है, जिसका खामियाजा मजदूरों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ता है। उन्होंने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

राहत और बचाव कार्य जारी

फिलहाल पुलिस और राहत दल मौके पर मौजूद हैं। मलबा हटाने का काम जारी है और किसी अन्य मजदूर के दबे होने की स्थिति का पता लगाया जा रहा है। प्रशासन की ओर से स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

Next Story